कैंसर से जूझ रही मां का हाल पूछने गए… लौटे तो कफन में लिपटे, हल्द्वानी बेलबाबा के पास दर्दनाक हादसे में तीन की मौत, दो जिंदगी और मौत से जूझ रहे

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। किसे पता था कि मां के लिए उठाया गया कदम ही आखिरी सफर बन जाएगा। बिलासपुर में कैंसर से लड़ रही मां की तिमारदारी के लिए निकला एक परिवार सड़क हादसे की भेंट चढ़ गया। सोमवार देर रात हल्द्वानी रामपुर रोड स्थित बेलबाबा मंदिर के पास एक स्कॉर्पियो और आल्टो कार के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि आल्टो के परखच्चे उड़ गए। इस भीषण टक्कर में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो लोग जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, बनभूलपुरा लाइन नंबर 17-18 निवासी हाफिज साजिद (26) की मां अख्तरी बेगम कैंसर से पीड़ित हैं और उनका इलाज बिलासपुर में चल रहा है। सोमवार की रात करीब 9 बजे शाजिद अपनी रिश्तेदार शाहजहां (46), अफसरी (73), मुस्कान और जाहिद के साथ आल्टो कार से मां की तिमारदारी के लिए निकले थे। बिलासपुर में मां का हालचाल लेने के बाद वे आधी रात को घर लौट रहे थे, लेकिन तकदीर ने कुछ और ही लिख रखा था।

यह भी पढ़ें -   अल्मोड़ा में खौफ का अंतः इंसानों पर झपटने वाला खूंखार तेंदुआ पिंजरे में कैद

रात करीब 1 बजे बेलबाबा मंदिर के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने आल्टो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि हाफिज शाजिद, शाहजहां और अफसरी की मौके पर ही मौत हो गई। मासूम मुस्कान और जाहिद गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें -   28 अगस्त 2025 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

हादसे के बाद का मंजर इतना दर्दनाक था कि पुलिस और स्थानीय लोगों को शवों को बाहर निकालने के लिए कार के टुकड़े काटने पड़े। जैसे ही परिजनों को खबर मिली, अस्पताल में कोहराम मच गया। मां की आंखों में बेटे का इंतजार अब हमेशा के लिए अधूरा रह गया।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। स्कॉर्पियो चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने गाड़ी बरामद कर ली है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440