सुबह बाजार खुला तो लग गयी भीड़

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/देहरादून। प्रधानमंत्री के अगले 21 दिन तक लॉकडाउन के एलान के बाद बुधवार की सुबह जब महानगर हल्द्वानी व देहरादून में बाजार खुला तो यहां जरूरी सामग्री को लेने को भीड़ लग गयी और ट्रैफिक जाम हो गया। सुबह दून सहित अन्य शहरों में खुली दुकानों में भारी भीड़ दिखाई दी। हरिद्वार, रुद्रपुर और नैनीताल में भी कुछ ऐसा ही माहौल देखने को मिला। सामान लेने के लिए लोग दुकानों पर जुट गए। मसूरी में भी राशन और सब्जी की दुकानों में भीड़ लगी रही। यहां आज दूध सप्लाई नहीं हुई। केमिस्ट की दुकान के बाहर लंबी लाइन लगी हुई दिखी। एटीएम के बाहर और पूजन सामग्री की दुकानों में भी भीड़ नजर आई। कहीं-कहीं जरूरी चीजों के दामों में उछाल दिखाई दिया। तीन घंटे की ढिलाई के दौरान टनकपुर बाजार में उमडी़ भीड़।

10 बजे बाद वाहन सवारों को रोककर सीपीयू ने घर जाने की अपील की। जनता कर्फ्यू के दौरान धारा 144 का उल्लंघन कर हुड़दंग मचाने वालों को पुलिस ने मुर्गा बनाया। कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान पुलिस के तेवर बदले नजर आए। लाठी के बल पर सड़कों पर बिना जरूरी काम के निकले लोगों को वापस कर अघोषित कर्फ्यू का पालन कराया। वहीं, पुलिस ने लोगों को ऐसे पर्चे दिए कि पढ़कर उनका सिर शर्म से झुक गया। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ धारा 188, शांतिभंग और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की। पुलिसकर्मी सड़कों पर, हर गली, हर चौराहे पर तैनात रहे।

यह भी पढ़ें -   तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, किशोर की दर्दनाक मौत

हल्द्वानी में केवल निर्धारित अवधि तक ही लोग जरूरी सामान खरीद रहे हैं। इसके बाद सड़कों में सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है। इक्का-दुक्का घूमने वालों को पुलिस-प्रशासन कानून का पाठ भी पढ़ाया रहा है। साथ ही जरूरी सेवा से जुड़े वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों का भी बंद देखा गया। लॉक डाउन के दौरान संचालित हो रहे दो प्रतिष्ठानों को सीज किया गया। जबकि दर्जनों के खिलाफ कार्यवाही की गई। घरों से बाहर निकलने वालों को भी हिदायत दी गई। लॉक डाउन के दौरान बुधवार को पुलिस-प्रशासन ने कल की अपेक्षा ज्यादा सख्ती बरती। लोगों को निर्धारित अवधि में ही घरों से बाहर निकलने दिया गया। लॉक डाउन के दौरान सिंधी चौराहे में चाय की दुकान संचालित करने पर पुलिस ने चाय विक्रेता को डंडे से समझाया और उसे दुकान बंद कर तत्काल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें -   विकास पुरुष नारायण दत्त तिवारी की सोच को आगे बढ़ा रहे हैं दीपक बल्यूटिया

राजधानी देहरादून से लेकर पूरे गढ़वाल और कुमाऊं में पुलिस ने खूब सख्ती दिखाई। रुड़की में कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन और धारा 144 लगने के बाद शहर से देहात तक अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात रहे। सुबह दस बजे के बाद घरों से बाहर निकलकर सड़कों और गलियों में घूमने वालों पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए लाठियां भांजकर घर भेजा। पुलिस ने सुबह सात से दस बजे तक सामान खरीदने का समय दिया। इसके बाद घरों में ही रहने की अपील की, लेकिन अपील के बाद भी शहर से लेकर देहात तक लोग घरों से बाहर निकले तो पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी। शाम को भी कुछ लोगों ने सड़कों पर आने की कोशिश तो पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ी। इसे लेकर कुछ लोग वहां पुलिस से डरे नजर आए तो कुछ लोग बखौफ होकर सड़कों पर घूमते दिखे। लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर गंगनहर कोतवाली पुलिस ने भीम आर्मी के प्रदेश महासचिव समेत एक दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440