समाचार सच, डेस्क। सर्दी के मौसम में स्किन में खिंचाव और रुखापन आना बहुत सामान्य सी बात होती हैं। बड़े तो अपनी त्वचा की दिक्कत को समझ लेते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा समस्या रहती हैं नवजात शिशुओं के साथ। नवजात शिशु इस समस्या को बता नहीं पाते जिसकी वजह से उन्हें भी खूब इरिटेशन होती हैं। ऐसे में मां को सर्दी के मौसम में शिशुओं की त्वचा का विशेष ध्यान देना जरूरी है। ज्यादा रूखी स्किन के चलते बच्चों की स्किन में क्रैक पड़ते सकते हैं और खून भी आ सकता है। तो ऐसे में नई मां को यह जाना जरूरी है कि वे सर्दी के मौसम में शिशुओं के स्किन की सुरक्षा कैसे करें –
नहाने के पानी में डालें तेल – त्वचा में नमी बनाएं रखने के लिए, उनके नहाने के पानी में कम से कम दो चम्मच तेल डाल दें। इससे शिशु की त्वचा नमी बनाए रखेगी। साथ ही ठंड में उसे रोज साबुन भी न लगाएं।
रात में वैसलीन लगाएं – शिशु जब रात में सोए तो उसके गालों और हाथ पर वैसलीन लगा दें। ऐसा करने से उसकी त्वचा हमेशा कोमल बनी रहेगी।
ज्यादा ठंड और गर्मी से बचाएं – वैसे तो शिशु को मां गर्मी और ठंडी के हिसाब से कपड़े पहनाती हैं, लेकिन ठंड में जो अंग खुले रहते हैं, वहां की नमी सबसे तेजी से खोती है। यही कारण है कि नवजात शिशुओं के गाल लाल हो जाते हैं। ऐसा नमी खोने और त्वचा के खुश्क होने से होता है। इसलिए शिशु को बहुत ठंड या हीटर के करीब बिलकुल न रखें।
मॉश्चराइजिंग करते रहें – शिशु की वैसे तो मालिश होती रहती है, लेकिन बावजूद इसके ठंड में त्वचा तेजी से नमी खो देती है। यदि शिशु हीटर में रहता हो तो उसकी त्वचा से नमी तेजी से खोएगी। ऐसे में उसे दिन में कई बार मॉश्चाराइज करते रहें।
ज्यादा नहलाने से परहेज करें – शिशुओं को ठंड के मौसम में रोज नहलाना सही नहीं है, बहुत ठंड हो तो उनके शरीर को केवल वाइप करें। गर्म पानी में तौलिये को निचोड़ कर पोंछ दें। इससे उसे ठंड भी नहीं लगेगी और स्किन भी कोमल रहेगी।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440