समाचार सच, हल्द्वानी। कोतवाली पुलिस ने कुछ ही घंटों में ही चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गये चोर के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जा है।


जानकारी के अनुसार इंदिरा नगर निवासी नईम अहमद पुत्र मोहम्मद हनीफ द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर सौंपकर बताया कि रविवार को उसकी काले रंग की मोटरसाइकिल यूके-04एल-2819 स्पेलेंडर प्लस को गुरुद्वारे के पास दुकान बगल वाली गली हीरानगर में खड़ी की थी वापिस आने पर वहां से उसकी मोटरसाइकिल गायब थी। काफी खोजबीन की, लेकिन पता ना चलने पर उन्होंने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर सौंपी। तहरीर पर कार्रवाई करते हुए हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के द्वारा धर्मेंद्र कुमार चौकी प्रभारी हीरानगर को तत्काल मोटरसाइकिल बरामद करने एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार द्वारा मय पुलिस टीम के घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का भली-भांति जांच की व क्षेत्र में पतारसी, सुरागरसी करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त मोहम्मद उवेश पुत्र स्वर्गीय हसीन निवासी वार्ड नंबर 24 किदवई नगर को चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया।
सफलता प्राप्त करने वालों में कांस्टे. पूरन मेहरा, मनोज कुमार भी शामिल थी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440