समाचार सच, हल्द्वानी। महिला द्वारा ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस को सौंपी तहरीर में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को प्राप्त तहरीर के अनुसार पंजाबी कॉलोनी, काठगोदाम निवासी गुरलीन कौर ने कहा है कि उसका विवाह 20 फरवरी 2011 को इको टाउन फेस-1, धान मिल निवासी परमजीत सिंह बिन्द्रा पुत्र अमरजीत सिंह बिन्द्रा के साथ हुआ। विवाह के समय मायके पक्ष ने सामर्थ्यानुसार दान व उपहार भी दिये। साथ ही ससुराालियों की डिमांड पर हीरे व सोने के आभूषण भी दिये। आरोप है कि विवाह के एक सप्ताह बाद ही दहेजलोभी ससुरालियों ने दहेज कम लाने की बात कहकर उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया और समस्त स्त्री धन कब्जे में ले लिया। सास हरमिन्दर कौर, ससुर अमरजीत सिंह छोटी-छोटी बातों पर उसे धमकाने लगे और पति भी उसके साथ आये दिन मारपीट करने लगा। पुत्र को जन्म देने के बाद ससुरालियों का उत्पीड़न और बढ़ गया। आरोप है कि उसकी ननद अमनप्रीत कौर व अरमीत कौर उसकी सास को भड़काते रहे। वह उससे दहेज में दस लाख की मांग करने लगे और दिसम्बर 2019 में उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई। जिस पर वह मायके आई तो पति ने वहां पहुंचकर भी उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस मामले में महिला समाधान केंद्र में समझौता हुआ, लेकिन इसके कुछ दिनों बाद पुनः उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया गया। उसे इस कदर मारा-पीटा गया कि उसका गर्भपात हो गया। इतना ही नहीं उसके पुत्र को भी जान से मारने की धमकी दी गई। वह मारपीट के चलते 6 जून से अपने मायके में रह रही है। महिला ने ससुरालियों से जान माल का खतरा बताया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440