उधमसिंहनगर जिले में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, जसपुर। उधमसिंहनगर जिले की जसपुर कोतवाली अंतर्गत आने वाले गांव बड़ियोवाला आमका में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों पता चल सकेंगा।

पुलिस के मुताबिक मृतक महिला की पहचान सलौनी उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बीती
सलौनी और परिवार समेत खाना खाकर सो रही थी, तभी लगभग 12 बजे अचानक पेट में दर्द और उल्टी होना शुरू हो गया, जिससे महिला को लोकल में डॉक्टर को दिखाया। इसके बाद अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई। जांच मालूम चला है कि विवाहित जनपद मुरादाबाद की रहने वाली थी।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंडः आज फिर बदलेगा मौसम, पहाड़ों से मैदान तक बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, रहे सर्तक

अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम की कार्रवाई पैनल द्वारा कराई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण सामने आयेंगे। उसके अनुसार ही कार्रवाई की जायेगी।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440