हल्द्वानी में महिला रामलीलाः शबरी मिलन, हनुमान मिलन व बाली वध लीला का हुआ मंचन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पुर्ननवा महिला समिति द्वारा पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरानगर हलद्वानी में महिलाओं की रामलीला मंचन के छठे दिन शबरी मिलन, हनुंमान मिलन, बाली वध की लीला का भावपूर्ण व प्रभावशाली मंचन हुआ। इसमें स्थानीय महिला कलाकारों ने बेहतरीन प्रदर्शन करके अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस दौरान भगवान राम व हनुमान मिलन राम सुग्रीव मित्रता,बाली वध, हनुमान जी का लंका गमन संवाद आदि प्रसंगों को देख कर भक्तजन भाव विभोर हो गए। (क्रमशः नीचे पढ़िए)

आज की रामलीला मंचन का शुभारंभ मेयर जोगेंद्र रौतेला व विधायक सरिता आर्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से किया। छठे दिन की लीला के प्रथम दृश्य में भक्त शबरी राम के आने की प्रतीक्षा में भजन गाती हुयी मार्ग बुहार कर साफ कर रही हैं। प्रभु श्री राम ऋषियों से शबरी की कुटिया का मार्ग पूछते हैं। शबरी को मतंग ऋषि ने राम के दर्शन का आषीर्वाद दिया, वह पूर्ण हुआ। राम-लक्ष्मण को आते देख वह भावुक होकर प्रभु श्रीराम के चरणों से लिपट जाती हैं। प्रभु श्रीराम ने शबरी से मांग कर बेर खाये। शबरी को उन्होंने नवदा भक्ति का ज्ञान दिया। मार्ग में प्रभु श्रीराम आगे की ओर बढ़ते हैं। सुग्रीव ने ऋश्यमूक पर्वत पर दूर से राम-लक्ष्मण को आते देखा तो समझा कि कहीं बाली ने बदला लेने के लिए तो इन्हें नहीं भेजा है। ऐसा विचार कर हनुमानजी को उनके समक्ष भेजा। हनुमान ब्राह्मण का रूप धारण कर राम लक्ष्मण से उनका परिचय पूछते हैं। परिचय होने पर हनुमान प्रभु राम के चरणों में गिर पड़े व स्तुति करने लगे। श्रीराम ने उनको उठाकर हृदय से लगा लिया। हनुमान ने सुग्रीव से प्रभु की मित्रता कराई। सुग्रीव ने अपने बड़े भाई बाली द्वारा उस पर किये जा रहे अत्याचार की गाथा बताई। राम के कहने पर सुग्रीव ने बाली को युद्ध के लिये ललकारा। युद्ध के दौरान राम ने बाण छोड़ा और बाली धरती पर गिर गया। राम की आज्ञा से लक्ष्मण ने सुग्रीव का राजतिलक किया एवं बाली के पुत्र अंगद को युवराज घोषित किया। (क्रमशः नीचे पढ़िए)

यह भी पढ़ें -   कलयुग में हनुमान जी को सबसे सिद्ध देवता माना गया है जो आपकी किसी भी इच्छा को पूर्ण कर सकते हैं

लीला में राम की भूमिका में मानसी, लक्ष्मण की भूमिका में लक्षिता, सबरी की भूमिका लीला कोठारी, सुग्रीव की भूमिका प्रिया कश्मीरा, बाली कि भूमिका किरन धर्मसक्तू, हनुमान की भूमिका में तनुजा जोशी रहीं।
लीला में प्रमुख रूप से प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा, विपिन गुप्ता, हर्ष वर्द्धन पाण्डे, राजेंद्र अग्रवाल, मुकेश शर्मा, शंकर कोरंगा, समिति अध्यक्ष लता बोरा, शांति जीना, कल्पना रावत, जानकी पोखरिया, जया बिष्ट, यशोदा रावत, तुलसी रावत, प्रेमा बृजवासी, मंजू बनकोटी, कुसुम बोरा, अंजना बोरा, निर्मला बहुगुणा मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440