देश में सड़क सुरक्षा को लेकर बनी पहली फिल्म यंग बाइकर्स ने स्कूली बच्चों पर छोड़ी छाप, विधायक बिष्ट एवं आईजी ने किया प्रीमियर शो का उद्घाटन

खबर शेयर करें

Young Bikers, the first film on road safety in the country, left an impression on school children, MLA Bisht and IG inaugurated the premiere show

समाचार सच, लालकुआं। देश में सड़क सुरक्षा को लेकर बनी पहली हिंदी फिल्म यंग बाईकर्स के प्रीमियर शो का शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट तथा कुमांऊ आईजी डॉ0 नीलेश आनंद भरणे ने संयुक्त रूप से फीता काटकर फिल्म के प्रीमियर शो का उद्घाटन किया। आपको बता दें कि एआरटीओ प्रवर्तन विमल पांडे के निर्देशन में बनी इस फिल्म का हल्दूचौड़ स्थित मूवी जॉन मल्टीप्लेक्स में प्रीमियर शो किया गया। प्रीमियर शो में देखने के लिए भारी संख्या में स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ डॉन बॉस्को स्कूल के बच्चों के पहुंचने के कारण पहले दिन का शो हाउसफुल रहा। फिल्म रिलीज के अवसर पर निर्माता भूषण छाबड़ा व निर्देशक विमल पांडे ने बताया कि 2 घंटे 17 मिनट की इस फिल्म में आम फिल्मों की जरूरी विशेष वस्तुओं के अलावा कई महत्वपूर्ण संदेश भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें -   कृषि मंडी समिति के बाहर दो फल दुकानों में आग, हजारों का नुकसान

मुख्य अतिथि डॉ मोहन सिंह बिष्ट व अतिथि विशिष्ट अतिथि नीलेश आनंद भरणे ने फिल्म को शिक्षाप्रद बताते हुए एआरटीओ विमल पांडे की प्रशंसा की। उनका कहना था कि स्कूली बच्चों के लिये यह फिल्म प्रेरणादायक व अच्छा संदेश देने वाली है।
इस मौके पर निर्देशक विमल पांडे ने बताया कि फिल्म में 5 गाने हैं, जिनको कुमार सानू, उदित नारायण, पामेला जैन, वैशाली, विजय, व व्यापक जोशी द्वारा अपनी आवाज दी गयी है। गीत विमल पांडे, हरीश उप्रेती करन व कृष्णपाल सिंह द्वारा लिखे गये हैं, संगीत व्यापक जोशी व अमित कपूर का है, फिल्म में नायक बिनय चानना व नायिका जेबा अंसारी के अलावा स्वयं विमल पांडे, उमेश तिवारी, हरीश उप्रेती, घनश्याम भट्ट नितिन छाबड़ा, जैकी, भारत गुप्ता, राजीव राठौर, उत्तम चंद, प्रशांत ने अभिनय किया है। वहीं नैनीताल जनपद के ट्रेजरी ऑफिसर दिनेश राणा ने फिल्म में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है। फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर डीडी भगत ने बताया कि फिल्म को देहरादून के बाद अन्य बड़े शहरों में भी प्रदर्शित किया जाएगा।
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी रामगढ़ गीतिका जोशी, कोतवाल लालकुआं डीआर वर्मा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440