युवा व स्कूल कालेज के छात्रों को वॉलिन्टियर्स में जोड़ा जायेगा, अच्छे कार्य करने वाले वॉलिन्टियर्स का होगा सम्मान: निलेश आनंद भरणे

खबर शेयर करें

समाचार सच, रूद्रपुर। पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि पुलिस वॉलिन्टियर ऐसे स्थानों पर जहाँ पुलिस मौजूद नहीं हो सकती है, पुलिस की तीसरी आंख बनकर पुलिस की सहायता करते हैं। पुलिस वॉलिन्टियर का मुख्य दायित्व है कि वे पुलिस को अच्छे कार्यों हेतु सहायता व किसी गलती में आईना दिखाने का कार्य करें। पुलिस वॉलिन्टियर व्यवस्था को पुनः सुदृढ़ करते हुए नए वॉलिन्टियर्स (जो पुलिस की सहायता के इच्छुक हैं) नियुक्त किए जायेंगे। तथा युवाओं व स्कूल कॉलेज के अधिक से अधिक छात्रों को जोड़ा जायेगा। रेंज स्तर पर सभी पुलिस वॉलिन्टियर्स का सम्पूर्ण डॉटा रखा जायेगा। वॉलिन्टियर्स के द्वारा किये जा रहे कार्यों को भी मॉनीटर किया जायेगा। अच्छे कार्यों हेतु वॉलिन्टियर्स को समय-समय पर सम्मानित किया जायेगा। निष्क्रिय वॉलिन्टियर का रजिस्ट्रेशन निरस्त किया जायेगा व उसके स्थान पर किसी अन्य जो कार्य करने का इच्छुक हो, को वॉलिन्टियर नियुक्त किया जायेगा। जनपदों पर को निर्देशित किया जायेगा कि वे समय समय पर वॉलिन्टियर व्यवस्था को चौक करें व जनपद/थाना स्तर पर गोष्ठी आयोजित करें, जिससे पुलिस वॉलिन्टियर्स में ऊर्जा का संवहन होगा। ट्रैफिक वॉलिन्टियर अपनी सेवा क्षमतानुसार, विकेन्ड पर अथवा पीक ऑवर में दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

उक्त गोष्ठी के बाद सभी जनपदों से आये डिजिटल, ट्रैफिक, आपदा, ड्रग्स वॉलिन्टियर्स, तथा पुलिस के लिए अच्छा कार्य करने वालों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया-
रुद्रपुर संगत के जसविन्दर खरबंदा, लेखपाल, शिवम, शिशुपाल, गुरजीत सिंह, सत्यप्रकाश, तथा अमरजीत सिंह को मई/जून के महिने में चिलचिलाती धूप में चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मियों, होमगार्ड, पी0आर0डी0 को निस्वार्थ भाव से रुद्रपुर व हल्द्वानी में शीतल जल, जलजीरा, शरबत, तथा जूस पिलाया गया इनके इस कार्य हेतु आई0जी0 कुमांयू द्वारा सराहना करते हुए समस्त को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। 08 जून 2023 की रात्रि लगभग 11.30 बजे नैनीताल मार्ग पर तीव्र गति से जा रही कार अनियंत्रित होकर मार्ग किनारे बिजली के पोल से जा टकरायी इस दुर्घटना में कार सवार एक छात्र की मौत हो गयी जबकि उसका साथी गम्भीर रुप से घायल हो गया था यह सडक दुर्घटना बहुत खतरनाक हुई थी, आम जनता के द्वारा पुलिस कार्यवाही में न पडने की वजह से घायल की मदद नहीं की गयी थी। ऐसी स्थिति में देवदूत बने मैट्रोपॉलिस माल के मैनेजर देवीलाल द्वारा नैनीताल रोड पर गाडियों को रोकना शुरु किया एक गाडी जिसमें विराट कुमार तथा वरुण अरोरा सवार थे उन्होंने मिलकर उक्त तीनों व्यक्तियों को अस्पताल भर्ती करवाकर पुलिस को भी सूचित किया जिस कारण घायल व्यक्ति की जान बच गयी। इसी क्रम में उपरोक्त तीनो व्यक्तियों को उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा गुड सेमेरिटन योजना से पुरुस्कृत कर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। गोष्ठी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर ड़ॉ. मंजू नाथ टीसी, पुलिस अधीक्षक अपराध श्री चन्द्रशेखर घोड़के के अतिरिक्त आला अधिकारी मौजूद रहे ।
इस अवसर पर कुछ वॉलिंटियर्स ने भी अपने सुझाव दिये वॉलिंटियर्स रजनी ने कहा कि स्कूल के बस में सेफ्टी रूल्स का होना जरूरी है तथा ओवरलोड ना हो और स्कूल के बसों में बालिकाओं के बस में महिला ही कंडक्टर हो। ललित विश्वास द्वारा बताया गया कि रुद्रपुर फ्लाईओवर के पास शाम को 6 बजे से 9 बजे तक यातायात गलत तरीके से चलता है जिसमें दुर्घटना होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। उक्त स्थान पर यातायात को नियन्त्रण करने हेतु पुलिस की पिकेट लगाई जाय।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा
Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440