समाचार सच, हल्द्वानी/नैनीताल। प्रदेश, देश व विदेश के टूर व पर्यटन यात्रा कराने में माहिर वाईटीडीओ (यूथ टूरिज्म डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन) का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। वे पिछले चार दशकोें से देश-विदेश की यात्राएं करा रहे हैं। देश में अभी तक तमाम पर्यटन व तीर्थ यात्राएं कराने का श्रेय वाईटीडीओ को जाता है। संस्थान के निदेशक व स्वामी विजय मोहन सिंह खाती की कड़ी मेहनत से आज वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उनके कुशल प्रबंधन के कारण नैनीताल में स्थापित वाईटीडीओ (यूथ टूरिज्म डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन) यात्रा के शौकीनों व पर्यटकों के जुबान पर छाया रहता है।
विदित हो कि विजय मोहन सिंह खाती को घुमक्कड़ी का शौक रहा है। सत्तर के दशक में उन्होंने अफगानिस्तान, ईरान, तुर्की, सीरिया, जॉर्डन, रोम, इटली, यूगोस्लाविया व बुल्गारिया आदि देशों की यात्रा की थी। 1982 में उन्होंने डीएसबी नैनीताल से पर्यटन में डिप्लोमा कर ट्रेवल एजेंसी खोली। उन्होंने ट्रेवल एजेंसी में पहली बार गाइड रखा जो सैलानियों को घुमाने के साथ ही आसपास के अन्य पर्यटक स्थलों की जानकारी भी देते थे। उन्हें भीमताल, सातताल, नौकुचियाताल व खुर्पाताल आदि झीलों में ‘लेक टूर” शुरू करने का श्रेय भी दिया जाता है। वह पर्यटन व्यवसाय में तत्कालीन परिस्थितियों को देखते हुए नए-नए प्रयोग करने के लिए जाने जाते रहे हैं।
विजय सिंह खाती ने बताया कि वे अभी तक यूरोप, सिंगापुर, थाईलैंड, मलेशिया, बाली इंडोनेशिया, मॉरीशस, सिंगापुर, दुबई, अबूधाबी, श्रीलंका, नेपाल, भूटान व मकाऊ का दौरा करा चुके हैं। वे हिंदुओं के पवित्र तीर्थ कैलाश-मानसरोवर के लिए नेपाल की ओर से सरल यात्रा की शुरुआत की है। वे हर साल एक विदेशी टूर भी आयोजित करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आगे उनकी योजना विदेशी यात्राओं को बढ़ावा देने की है। इसके साथ ही देश के प्रसिद्व व अनछुए पर्यटक स्थलों की यात्राएं कराने में उनकी संस्था माहिर मानी जाती है।
कड़ी मेहनत से ही खाती ने पाया मुकाम
उत्तराखंड में अनेक लोग हुए हैं जिन्होंनें अपनी प्रतिभा के बल पर प्रदेश ही नहीं वरन देश व दुनिया में भी अपना डंका स्थापित किया है। पर्यटन से लेकर तमाम मामलों में यहां के लोगों की भूमिका अहम रही है। पर्यटन के क्षेत्र की बात करें तो वाईडीटीओ और उसके संस्थापक विजय मोहन सिंह खाती का नाम आज उत्तराखंड में प्रमुख पर्यटन व्यवसाइयों में लिया जाता है। उनकी मेहनत के कारण ही आज वह इस मुकाम के हकदार बने हैं। जहां वर्तमान में टेªवल एजेंसियों को प्रतिर्स्पधा का सामना करना पड़ रहा है, वहीं उनकी संस्था वाईटीडीओ आज भी लोगों के विश्वास पर खरी उतरी है और दिन दोगुनी रात चौगुनी प्रगति कर रही है।
वाईटीडीओ टूर एवं ट्रैवल्स द्वारा आगामी यात्राओं का कार्यक्रम और तिथिः
1-16 दिवसीय दक्षिण भारत यात्रा का प्रथम टूर 24 दिसम्बर से 11 जनवरी के मध्य तथा द्वितीय टूर 4 फरवरी से 20 फरवरी के मध्य का कार्यक्रम है।
2-16 दिवसीय द्वारिका पश्चिम भारत यात्रा 29 दिसम्बर से 13 जनवरी 2025 के मध्य का कार्यक्रम है।
3-15 दिवसीय जगन्नाथपुरी, गंगासागर, पूर्वी भारत यात्रा 18 जनवरी से 1 फरवरी 2025 के मध्य का कार्यक्रम है।
4-17 दिवसीय गोवा-मुंबई के मध्य भारत यात्रा 21 जनवरी से 6 फरवरी 2025 के मध्य का कार्यक्रम है।
5-12 दिवसीय उत्तर पूर्वी भारत नोर्थ इस्ट यात्रा 8 नवम्बर 24 से 19 नवम्बर2024 के मध्य का कार्यक्रम है।
6-7 दिवसीय दुबई एवं अबूधाबी टूर 1 अप्रैल 2025 से 7 अप्रैल 2025 के मध्य का कार्यक्रम है।
सम्पर्क सूत्रः वाईटीडीओ टूर एवं ट्रैवल्स, द मॉल, नैनीताल, फोन-05946-235557
वीएमएस खाती, मो0: 9412085088, उमेश रौतेला, मो0 9411197147, रमेश तिवारी, मो0 9411197085।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440