10 दिन की सुनवाई खत्मः अब पूरे प्रदेश में फिर तेज़ी से लगेंगे स्मार्ट मीटर, यूपीसीएल ने दोबारा शुरू कराया काम

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। प्रदेश में स्मार्ट मीटर को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों और आपत्तियों की व्यापक सुनवाई के बाद अब यूपीसीएल ने एक बार फिर राज्यभर में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया है। निदेशक परिचालन एम.आर. आर्य ने सभी अधीक्षण अभियंताओं और सीईओ स्मार्ट मीटरिंग को औपचारिक पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है।

बता दें कि उपभोक्ताओं की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने 22 नवंबर को स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन पर अस्थायी रोक लगा दी थी। निर्देश थे कि पहले जनता की सभी समस्याओं का समाधान किया जाए। इसके बाद प्रदेशभर में खंडस्तरीय मेगा शिविर आयोजित किए गए, जहां स्मार्ट मीटर से जुड़ी हजारों शिकायतों का निस्तारण किया गया।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

एम.आर. आर्य ने बताया कि शिविरों की विस्तृत रिपोर्ट मुख्यालय को सौंप दी गई है। केंद्र सरकार ने स्मार्ट मीटर लगाने के लिए तय समयसीमा निर्धारित कर रखी है, इसलिए अब कार्य को तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें -   सड़क सुरक्षा माह: हल्द्वानी में कूड़ा वाहन से अनाउंसमेंट कर यातायात नियमों का संदेश

प्रदेश में लगभग 16 लाख उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं, जिनमें से अभी तक करीब ढाई लाख मीटर ही इंस्टॉल हो पाए हैं। यूपीसीएल का लक्ष्य है कि केंद्रीय गाइडलाइनों के अनुसार पूरे प्रदेश में यह प्रक्रिया तेज़ी से पूरी की जाए।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440