हल्द्वानी में दिनदहाड़े इस स्कूल के बाहर 12वीं के छात्र पर चाकू से हमला, गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती

खबर शेयर करें


समाचार सच, हल्द्वानी। यहां महानगर में दिनदहाड़े गुरूतेग बहादुर स्कूल (Guru Tegh Bahadur School) में अध्ययनरत छात्र पर दिनदहाड़े स्कूल गेट पर ही चाकू से हमला बोल दिया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पथराव कर किसी तरह घायल छात्र को आरापियों से छुड़वाया। इधर मौके की स्थिति को भांपते ही हमलावर वहां से फरार हो गये। लहूलुहान हालत में छात्र को उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में हमलावर कैद हो चुके है। कैमरे की फुटेज के सहारे पुलिस हमलावरों की खोजबीन कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूतेग बहादुर स्कूल में 12वीं कक्षा में अध्ययनरत ब्यूरा खाम, दमुवाढूंगा काठगोदाम निवासी 17 वर्षीय सक्षम आर्या पुत्र नवीन आर्या आज दिल में लगभग 12.30 बजे स्कूल के गेट पर खड़ा था। तभी बुलट पर सवार होकर आये दो युवकों ने उस पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया। जिससे वहां भगदड़ मच गई। शोरगुल होने पर आस-पास के लोग मौके पर एकत्र हो गए और उन्होंने आरोपियों पर पथराव कर दिया। भीड़ को देखकर हमलावर मौके से फरार हो गए। इस बीच बीच बचाव में विवेक नामक छात्र भी मामूली रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में इस क्षेत्र के ग्राम प्रधान ने फर्जी तरीके से की आठवीं पास, ये है पूरा मामला

घटना की सूचना पर एसपी क्राइम व ट्रैफिक डॉ जगदीश चन्द्र, सीओ नैनीताल विभा दीक्षित, काठगोदाम एसओ प्रमोद पाठक दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई। साथ ही घायल छात्र को उपचार के लिए नैनीताल रोड स्थित निजी अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने घटना के बाद स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो उसमें दो युवक बुलट पर सवार होकर आते दिख रहे हैं। पुलिस हमलावरों की पहचान के लिए आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मामले में पुलिस प्रेम प्रसंग के अलावा अन्य कई एंगल से जोड़कर देख रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। घायल छात्र के परिवारजनों के साथ ही उसके सहपाठियों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं परिवार की रंजिश तो किसी सख्श से नहीं है। साथ ही छात्र के प्रेम प्रसंग के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही हमलावरों को चिन्हित कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -   अज्ञात कारणों के चलते युवक फंदे में झूला युवक, मौत

इधर पुलिस की जांच पड़ताल के बीच अस्पताल में मौजूद घायल सक्षम के दोस्त को किसी अनजान सख्श का फोन आया है। जिसमें फोन करने वाले ने उसके बारे में पुलिस को कुछ बताने पर सिर काटने की धमकी दी है। इस धमकी भरे फोन कॉल के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस छात्र से जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। साथ ही उस नंबर को भी ट्रेस कर रही है, जिससे धमकी भरा फोन किया गया है।
घायल छात्र दो भाईयों में बड़ा बताया जा रहा है। उसका छोटा भाई सेंट पॉल कॉलेज में दसवीं कक्षा में अध्ययनरत है। पुत्र पर हमले के बाद नैनीताल रोड स्थित निजी अस्पताल में कार्यरत मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440