उत्तराखंड बोर्ड के 240 मेधावी छात्र भारत दर्शन शैक्षिक यात्रा पर रवाना, सीएम धामी ने हरी झंडी दिखाकर किया विदा

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा-2025 के हाईस्कूल टॉपरों से बने 240 छात्र-छात्राओं का दल सोमवार को भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण पर रवाना हो गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एससीईआरटी ननूरखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इन्हें हरी झंडी दिखाकर यात्रा के लिए विदा किया। प्रतिभागियों को अलग-अलग समूहों में बांटकर देश के प्रमुख राज्यों और प्रतिष्ठित संस्थानों का अवलोकन कराया जाएगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह शैक्षिक यात्रा छात्रों को विज्ञान, तकनीक, इतिहास, संस्कृति और भारत की प्रगति को नजदीक से जानने का अवसर देगी। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने अनुभवों को यात्रा डायरी में दर्ज करें और उत्तराखंड में हुए नवाचारों व उपलब्धियों को भी उल्लेखित करें।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने यूसीसी लागू कर उदाहरण पेश किया। साथ ही कठोर नकल-विरोधी कानून लागू किया गया। राज्य ने सतत विकास लक्ष्यों में प्रथम स्थान प्राप्त किया और 2023 में कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड में राज्य की झांकी प्रथम रही। उन्होंने कहा कि 27 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान करना और राष्ट्रीय खेलों का सफल आयोजन राज्य की बड़ी उपलब्धियाँ हैं।

इस वर्ष यात्रा के दौरान छात्र प्ैत्व्, श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, प्रोफेसर यूआर राव उपग्रह केंद्र और विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र जैसे महत्वपूर्ण संस्थानों का भ्रमण करेंगे। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रत्यक्ष अनुभव शिक्षा को गहराई देने के साथ टीम वर्क, सामाजिक कौशल और आत्मविश्वास को बढ़ाता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि छात्र राज्य के ब्रांड एम्बेसेडर की तरह देशभर में उत्तराखंड की संस्कृति और पर्यटन को साझा करेंगे।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

यात्रा से लौटने पर प्रत्येक जिले से दो छात्रों को उनकी यात्रा डायरी के आधार पर सम्मानित किया जाएगा। पिछले वित्तीय वर्ष 2024दृ25 में कार्यक्रम के प्रथम चरण में 156 छात्रों ने देश के प्रमुख वैज्ञानिक व तकनीकी संस्थानों का दौरा किया था, जबकि इस वर्ष प्रतिभागियों की संख्या बढ़कर 240 हो गई है।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440