गोदाम में छुपा रखा था पॉलीथिन का जखीरा, छापेमारी कर आयुक्त दीपक रावत ने 70 क्विंटल पकड़ी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने हल्द्वानी के एक गोदाम छापामार कार्रवाई कर करीब 70़ क्विंटल पॉलिथीन पकड़ा है। थोक विक्रेता ने यह पॉलिथीन एक गोदाम में प्लास्टिक के बैगों में भरकर छिपाई हुई थी। जांच में गोदाम से 75 माइक्रोन से नीचे की 70 क्विंटल पॉलीथिन बरामद हुई। इस दौरान पॉलिथीन विक्रेता का मौके पर एक लाख रुपये का चालान किया गया। ban polythene

आपको बता दें कि भारत सरकार, उत्तराखंड सरकार, और उच्च न्यायालय द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंध किया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा समय-समय पर प्रतिबंध सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्परिणाम के संबंध में समीक्षा की जाती रही है। भारत सरकार व उत्तराखंड सरकार द्वारा भी आम जनमानस को सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्परिणाम के प्रति जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार का कार्य भी किया जाता रहा है। इसी क्रम में आज कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने रेलवे स्टेशन बाजार, वनभुलपुरा में स्थित गोदाम पर छापा मारा जहां से लगभग 70 क्विंटल की मात्रा में प्रतिबंध पॉलिथीन (सिंगल यूज प्लास्टिक, कैरी बैग) बरामद की गई। आयुक्त दीपक रावत ने यहां 4 दुकानों और 1 बेसमेंट को सील करने के निर्देश सिटी मजिस्ट्रेट को दिए। जिसके क्रम में सिटी मजिस्ट्रेट ने प्राधिकरण अधिकारी को दुकान व बेसमेंट सील की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। नगर निगम, हल्द्वानी द्वारा गोदाम में मिली प्रतिबंध सिंगल यूज प्लास्टिक, कैरी बैग को जब्त कर लिया गया है। नगर निगम हल्द्वानी ने गोदाम के मालिक पर करीब एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

यह भी पढ़ें -   19 मई मोहिनी एकादशी, करें उपाय दिलाएंगे हर कष्ट से मुक्ति

इधर गोदाम के मालिक आशिफ ने बताया कि यह पॉलिथीन उनके द्वारा दिल्ली, देहरादून, बरेली, जिंदल इंडस्ट्री सिडकुल, रुद्रपुर से क्रय की गई है। जिसके उनके द्वारा क्रय की गई सिंगल यूज प्लास्टिक के जीएसटी बिल भी उपलब्ध कराए गए हैं इन सभी जीएसटी बिलों की सत्यता की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश डिप्टी कमिश्नर एसटीएफ हेमलता शुक्ला को दिये।

यह भी पढ़ें -   तेज गति के कारण बाइक फ्लाई ओवर पर दुर्घटनाग्रस्त, दो युवकों की मौत

आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि पूर्व में भी सिंगल उसे प्लास्टिक निर्माता कंपनी आवश्यक कार्यवाही करते हुए उनको सील करने का काम किया गया है। आयुक्त ने समस्त जनमानुष से अपील की है कि प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें। सिंगल यूज प्लास्टिक के वातावरण में अत्यधिक दुष्परिणाम होते हैं। सिंगल यूज प्लास्टिक के बढ़ते प्रभाव से कृषि भूमि की उर्वरता क्षमता दिनोंदिन कम होती जा रही है, वहीं दूसरी ओर मवेशियों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपभोग कर लेने से उनकी मृत्यु भी हो जाती है इसके अतिरिक्त वातावरण पर इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है।

इस दौरान नगर आयुक्त हल्द्वानी पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, डिप्टी कमिश्नर एसटीएफ हेमलता शुक्ला, जेई विकास प्राधिकरण अंकित बोरा, प्रभारी निरीक्षक उमेश मलिक, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी समेत नगर निगम और प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440