समाचार सच, रुद्रपुर। किच्छा कोतवाली के कलकत्ता चौकी क्षेत्र में गौतस्करी कर रहे एक बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। घायल आरोपी को किच्छा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हत्या, गौतस्करी और पशु चोरी के कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
किच्छा कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि कुरैशी मोहल्ले में एक व्यक्ति गौतस्करी कर रहा है। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति का पीछा किया। आरोपी बाइक पर कट्टा बांधकर जा रहा था। जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो वह बाइक छोड़कर जंगल की ओर भागने लगा। पुलिस टीम ने जब उसे पकड़ने का प्रयास किया, तो आरोपी ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी। घायल आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम तस्लीम कुरैशी बताया। तस्लीम के खिलाफ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हत्या, गौतस्करी और पशु चोरी के कई मामले दर्ज हैं।
घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मणिकांत मिश्रा मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस टीम को सतर्क रहने और तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। फिलहाल आरोपी का इलाज किच्छा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिससे गौतस्करी से जुड़े अन्य लोगों और नेटवर्क का पता लगाया जा सके।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440