पौड़ी बस हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने चिकित्सा सेवाओं की बदहाली पर लिया संज्ञान, अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर सख्त निर्देश

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड के पौड़ी जिले में हाल ही में हुए बस हादसे के बाद अस्पताल में चिकित्सा सेवाओं की अव्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने पौड़ी के जिलाधिकारी से मामले की रिपोर्ट तलब करते हुए अस्पताल में सभी बुनियादी सुविधाओं को तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री की बैठक और निर्देश
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अपने कैंप कार्यालय में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर इस हादसे और उपचार में आई अव्यवस्थाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से अतिरिक्त 2 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपए की सहायता राशि तुरंत दी जाए।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड विधानसभा में हंगामा, पहाड़-मैदान बयान पर बवाल

अस्पताल में सुविधाओं पर जोर
मुख्यमंत्री ने अस्पतालों में आपातकालीन परिस्थितियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं को तुरंत सुनिश्चित करने का आदेश दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें -   महाशिवरात्रि 2026: 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर बन रहा है भद्रा का साया

राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं का मजबूत नेटवर्क बनाने पर जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के हर कोने तक स्वास्थ्य सेवाओं का मजबूत नेटवर्क मौजूद है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में बुनियादी सुविधाएं, दवाइयां और प्रशिक्षित चिकित्सा स्टाफ हर समय उपलब्ध रहें। उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि किसी भी आपात स्थिति में नागरिकों को तुरंत और प्रभावी इलाज मिल सके।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440