विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में 15 जून को होने वाले मेले की सभी तैयारियां पूर्ण, यहां आने से पहले पढ़ लीजिए पूरा ट्रैफिक प्लान

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल/हल्द्वानी। बाबा नीम करोली महाराज के धाम का स्थापना दिवस 15 जून को हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा, जिसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। मेला में सुरक्षा दृष्टि के मद्देनजर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। आपकों बताते चले कि बाबा नीम करौली महाराज के कैंची धाम मेले में देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। उम्मीद लगाई जा रही है कि देश के कोने-कोने से लोग इस मेले में उपस्थित होंगे। ऐसे में यातायात व्यवस्था सुचारू ढंग से चले इस बात का प्रशासन पूरी तरह ख्याल रख रहा है।

आपको बताते चले कि मेला में यातायात व्यवस्था सुचारू रहे और वाहनों को आवाजाही में दिक्कत ना हो इसलिए पुलिस प्रशासन में यातायात रूट दो दिन पहले ही जारी कर दिया थे। और पूरे क्षेत्र को सेक्टर और जोन में बांट दिया गया है। मेले के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन ने 15 जून के रूट प्लान तैयार किया है। ऐसे में अगर आप भी 15 जून को अपने परिवार या दोस्तों के साथ में कैंची धाम आने का प्लान बना लिया है तो इस खबर को पूरी तहर से पढ़े और यातायात नियम देखने के बाद ही कैंची धाम में आएं, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
इधर नैनीताल एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि मेले के दौरान 15 जून को कैंची धाम पूरी तरह से जीरो जोन में तब्दील रहेगा, यहां पर यातायात पूर्ण रुप से बंद रहेगा।

यह भी पढ़ें -   शिव भक्ति में डूबा हल्द्वानीः दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की कलश यात्रा से गूंज उठा नगर

15 जून को कैंचीधाम स्थापना दिवस पर यह रहेगी यातायात व्यवस्थाः-
-हल्द्वानी से अल्मोड़ा को जाने वाले यात्री वाहन, प्राईवेट वाहन दिनांक 14 जून को दिन में 2 बजे से खुटानी मोड़-पदमपुरी-पोखरड़- कश्यालेख-शीतला-मोना-ल्वेशाल एवं क्वारब होते हुये अल्मोड़ा को निकलेंगे। -नैनीताल से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ को जाने वाले यात्री वाहन/प्राईवेट वाहन भवाली रामगढ़ तिराहे से होते हुये मल्ला रामगढ़, नथुवाखान, क्वारब से होते हुये निकलेंगे।
-अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ से आने वाले यात्री वाहन, प्राईवेट वाहन दिनांक 14 जून को 2 बजे से क्वारब पुल से मोना ल्वेशाल-शीतला- पदमपुरी होते हुये खुटानी बैण्ड से भीमताल की ओर प्रस्थान करेंगे।
-रानीखेत की ओर से आने वाले यात्री वाहन क्वारब होते हुये ल्वेशाल-मोना-पदमपुरी से खुटानी बैण्ड से भीमताल की ओर प्रस्थान करंेगे।
-भीमताल की ओर से आने वाले वाहन नैनी बैण्ड-मस्जिद तिराहा बाईपास में पार्क कराये जायेंगे। नैनी बैण्ड से श्रद्धालुओं को शटल से कैंचीधाम के लिये भेजा जायेगा।
-नैनीताल की ओर से कैंचीधाम आने वाले चार पहिया वाहनों को सेनिटोरियम-रातीघाट रोड पर पार्क कराया जायेगा और यात्रियों को सेनिटोरियम बैरियर से शटल सेवा से कैंचीधाम को भेजा जायेगा।
-खैरना की ओर से कैंचीधाम आने वाले दर्शानार्थियों के वाहनों को खैरना पैट्रोल पम्प के आगे खाली स्थान पर पार्क कराया जायेगा तथा वहॉं से शटल सेवा के माध्यम से पनीराम ढाबे तक लाया व ले जाया जायेगा।
-भीमताल-नैनीताल की ओर से कैंची जाने वाले दुपहिया वाहन भवाली में रामलीला ग्राउण्ड एवं पैट्रोल पम्प के पास स्थित पार्किग में पार्क कराये जायेगे। वहॉं से श्रद्धालुओं को शटल से कैंची मेला ले जाया जायेगा।
-जितनी भी शटल की गाड़ियां भवाली क्षेत्र में आयेगी वह वन विभाग बैरियर तक जायेगी वहॉं से श्रद्धालु कैंची मन्दिर तक पैदल जायेगे। काठगोदाम से भवाली (नैनी बैण्ड) मार्ग वन-वे रहेगा। उक्त मार्ग में गाड़ियां भवाली (नैनी बैण्ड) तक जायेगी। वापसी के लिये वाहन मस्जिद तिराहा भवाली से बैण्ड नं 01 को जायेंगे।

यह भी पढ़ें -   जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप, प्रशासनिक टीम के सामने चली गोली, जिला पंचायत उपाध्यक्ष के भाई समेत दो घायल

अपील:
श्रद्धालुओं/पर्यटकों से अनुरोध है कि यातायात व्यवस्था को बनाए रखने में नैनीताल पुलिस का सहयोग करें तथा यातायात के नियमों का पालन करते हुए अपनी लेन में चलें यदि किसी भी वाहन चालक के द्वारा यातायात के नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरुद्ध एमवी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।

All preparations are complete for the fair to be held on June 15 in the world famous Kainchi Dham, read the complete traffic plan before coming here

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440