समाचार सच, देहरादून/अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार, 4 नवंबर को एक भीषण सड़क हादसे में 30 से ज्यादा लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही, सीएम धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा से संबंधित एआरटीओ (प्रवर्तन) को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र के मार्चुला में हुए बस हादसे के बाद सीएम धामी ने दिल्ली में रहते हुए अपने सभी कार्यक्रम और बैठक रद्द की और रामनगर के लिए रवाना हुए। दोपहर बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी और गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी रामदत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय रामनगर पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। सीएम धामी ने हादसे में मृतकों के परिवार को 4-4 लाख और घायलों को 1-1 लाख सहायता राशि देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि गंभीर रूप से घायल लोगों को तुरंत एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स भेजा जाए। इसके तहत रामनगर अस्पताल से तीन घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स में भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार, गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की यह बस गोलीखाल से रामनगर की ओर आ रही थी, जब अल्मोड़ा जिले के मारचूला के पास कूपी गांव के निकट यह गहरी खाई में गिर गई। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। कई घायलों को रामनगर, हल्द्वानी के सरकारी अस्पतालों और ऋषिकेश एम्स में इलाज के लिए भेजा गया है। एम्स से डॉक्टरों की टीम भी सहायता के लिए रामनगर पहुंच रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440