कार्बेट की वादियों में सीएम धामी ने किया जंगल सफारी का आनंद, ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में लगे 1000 से अधिक पौधे

खबर शेयर करें

समाचार सच, रामनगर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्बेट नेशनल पार्क में जंगल सफारी का रोमांचकारी अनुभव लिया और वन्यजीवन की जैव विविधता से सीधा जुड़ाव महसूस किया। सीएम ने कहा कि यह सफर सिर्फ प्राकृतिक सौंदर्य को देखने का ही नहीं, बल्कि हमारी विरासत, पर्यावरण और मातृत्व के प्रतीक भाव से जुड़ने का भी एक सशक्त माध्यम है।

सीएम धामी ने बताया कि उत्तराखंड सरकार के प्रयासों से अब जंगल सफारी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिली है। बड़ी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक यहां आ रहे हैं, जिससे न केवल राज्य की पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था को बल मिला है, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

इस अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वन विभाग, स्थानीय लोगों और पर्यावरण प्रेमियों के सहयोग से 1000 से अधिक पौधे रोपे गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पौधारोपण केवल पर्यावरणीय योगदान नहीं बल्कि मातृत्व और प्रकृति के प्रति श्रद्धांजलि का भाव है।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

सीएम धामी ने मौके पर मौजूद वन विभाग की टीम से मुलाकात कर वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा में उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने वन विभाग के समर्पण को उत्तराखंड की हरियाली और पारिस्थितिक संतुलन के लिए अनमोल बताया।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440