गणेश महोत्सव के दही हांडी प्रतियोगिता आम्रपाली इंस्टीटयूट ने जीती

खबर शेयर करें

Amrapali Institute won the Dahi Handi competition of Ganesh Mahotsav.

समाचार सच, हल्द्वानी। वैश्य महासभा के गणेश महोत्सव कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दही हांडी प्रतियोगिता आम्रपाली इंस्टीट्यूट की टीम ने फोड़कर प्रतियोगिता जीती।

ज्ञात हो कि स्थानीय रामलीला मैदान गणेश महोत्सव का कार्यक्रम जो 19 सितम्बर से प्रारम्भ हुआ था आज पांचवे दिन क्षेत्र में होनी वाली एकमात्र दही हांडी फोडो प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 11.00 बजे से प्रारम्भ हुआ जिसमें आम्रपाली इंस्टीटयूट की टीम ने हांडी फोड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर अतिथि अंतर्राष्ट्रीय वेटलिफ्टर मुकेश पाल, प्रदीप बिष्ट, प्रदीप जनौटी, प्रकाश रावत, चंदन बिष्ट, भगवान सहाय अग्रवाल का स्वागत महासभा द्वारा किया गया। संध्याकालीन कार्यक्रम में भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें सुप्रसिद्ध कलाकार ध्रुव शर्मा एवं स्वर्णश्री के भजनों का सभी धर्म प्रेमी जनता ने आनंद लिया। इसके पश्चात गणेश जी को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया जिसमें 150 से अधिक परिवारों ने अपना सहयोग किया और सामाजिक एकता का संदेश दिया। इस अवसर पर आलोक शारदा, भवानी शंकर नीरज, देवेंद्र केसरवानी, विनीत अग्रवाल, सीमा देवल, दीपिंका अग्रवाल, अतुल जायसवाल, उमेश गुप्ता, विपुल अग्रवाल, कपिल अग्रहरि आदि सदस्य उपस्थित थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440