बबूर गुमटी हल्दूचौड़ से देवरामपुर तक के बदहाल मार्ग को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, विधायक को दिया ज्ञापन

खबर शेयर करें

समाचार सच, लालकुआं/हल्दूचौड़ (रिम्पी बिष्ट)। बबूर गुमटी हल्दूचौड़ से देवरामपुर तक के बदहाल मार्ग को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय ग्रामीणों की आवाजाही के मुख्य मार्ग में जगह-जगह विशालकाय गड्ढे बने हैं जो किसी भी गंभीर दुर्घटना को निमंत्रण दे सकते हैं। वर्षा काल में तो यही स्थिति अत्यंत भयावह हो जाती है। ग्रामीण पिछले लंबे समय से देवरामपुर बबूर गुमटी मार्ग के सुधारीकरण तथा उसके चौड़ीकरण की मांग कर रहे हैं। बीते दिवस ग्राम प्रधान हरीश बिरखानी के नेतृत्व में ग्रामीणों के एक शिष्टमंडल ने विधायक नवीन दुम्का के आवास पर जाकर उन्हें ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें -   होली के रंगों में सजी लोकसंस्कृति: ‘बरसत रंग फुहार’ पुस्तक का विमोचन”

ग्रामीणों का ज्ञापन में उक्त मार्ग की बदहाली का जिक्र करते हुए उसके सुधारीकरण की मांग की गई है। जिस पर विधायक नवीन दुम्का ने गंभीरता से मामले को लेते हुए उस पर तत्काल उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है। विधायक नवीन दुमका ने कहा कि शीघ्र ही मार्ग को सही कर दिया जाएगा तथा ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इधर विधायक के आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने उनका आभार व्यक्त किया है। देखना होगा कि विधायक अपने आश्वासन को कब तक अमलीजामा पहनाते हैं। ज्ञापन देने वालों में महेश जोशी व लक्ष्मी दत्त फुलारा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -   शिव भक्ति में डूबा हल्द्वानीः दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की कलश यात्रा से गूंज उठा नगर
Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440