अरुणोदय संस्था का वार्षिकोत्सव मना धूमधाम से, 12 निर्धन मेधावी विद्यार्थियों को दिया छात्रवृत्ति का चैक

खबर शेयर करें

-विधायक सुमित हृदयेश ने संस्था के विकास कार्यों को विधायक निधि से पांच लाख रुपए देने की घोषणा
-संस्था एवं समाज के लिए सरहानीय योगदान को 4 वृद्धजन हुए सम्मानित
-श्री राधा कृष्ण मंदिर संगीत संस्थान के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से किया लोगों को मंत्रमुग्ध

समाचार सच, हल्द्वानी। अरुणोदय संस्था नवाबी रोड हल्द्वानी का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर संस्था द्वारा चार वृद्धजनों को वृद्धजन सम्मान से सम्मानित किया और 12 निर्धन मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का चैक प्रदान किया गया। इस मौके पर अरुणोदय स्मारिका का विमोचन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यअतिथि हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, विशिष्ट अतिथि कर्नल प्रकाश तिवारी (रिटा), संस्थाध्यक्ष डीके पलड़िया, न्यास के अध्यक्ष जीवन सिंह रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तद्पश्चात कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से किया गया। इस दौरान श्री राधा कृष्ण मंदिर संगीत संस्थान की संचालिका डा० गुंजन जोशी के नेतृत्व में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तृति देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा, ये पूरा मामला…

इस अवसर पर अरुणोदय स्मारिका का विमोचन करते हुए विधायक सुमित हृदयेश ने संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों को वार्षिकोत्सव की बधाई देते हुए संस्था के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। साथ ही संस्था के विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि कर्नल प्रकाश तिवारी ने अपने सम्बोधन में प्रेरक प्रसंग सुनाकर कर्मशील रहने की अपील की। साथ ही अध्यक्ष डीके पलड़िया ने सभी का स्वागत करते हुए समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया। संस्थापक सदस्य डी सती ने संस्था के विकास की जानकारी दी।

कार्यक्रम में संस्था एवं समाज के लिए सराहनीय योगदान करने वाले 4 वृद्धजनों को ‘वृद्ध-जन सम्मान’ से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में 74 वर्षीय श्रीमती नन्दी देवी काण्डपाल, 72 वर्षीय श्रीमती भगवती देवी, 85 वर्षीय नरेश चन्द्र चन्द्र जोशी एवं 79 वर्षीय वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश चन्द्र बेलवाल शामिल हैं। विभिन्न विद्यालयों के 12 निर्धन-मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के चैक प्रदान किए गये।

यह भी पढ़ें -   पितृ पक्ष की शुरुआत भाद्रपद पूर्णिमा तिथि से होती है, पितृ पक्ष में चन्द्र और सूर्य ग्रहण का साया

कार्यक्रम का संचालन संस्था के उपाध्यक्ष राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक बिपिन चन्द्र पाण्डे ने किया। इस अवसर डा०केदार पलड़िया, राकेश बेलवाल, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती पुष्पलता जोशी, पीताम्बर दत्त तिवारी, महामंत्री लतेश मोहन, कोषाध्यक्ष एमबी जोशी, राजकुमार केसरवानी, स्मारिका की सम्पादक डा० दीपा काण्डपाल, सह सम्पादक रोहित केसरवानी, बीबी जोशी, नवीन तिवारी, जितेन्द्र रौतेला, जीवन चन्द्र जोशी, कैलाश कुमार तिवारी, नारायण दत्त जोशी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440