चारधाम यात्रा शुरू होते ही बदरीनाथ में तीर्थ पुरोहित भड़के, इस फैसले से नाराज हुए पंडा समाज

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। इस बीच बदरीनाथ धाम में वीआईपी व्यवस्था लागू हो गई है। वहीं बामनी गांव को जाने वाले आम रास्ता भी बंद कर दिया गया है। इससे तीर्थ पुरोहित, पंडा समाज और स्थानीय लोग विरोध में उतर आए हैं। उन्होंने मंदिर परिसर के समीप ही प्रदर्शन करते हुए आक्रोश जताया।

गौरतलब है कि रविवार की सुबह छह बजे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए थे। इस दौरान जय बदरीनाथ के जयघोष से संपूर्ण बदरीशपुरी गुंजायमान हो उठी। भगवान बदरीनाथ के दर्शन के लिए देर रात से ही तीर्थयात्री लाइन में खड़े हो गए थे। सुबह तक लाइन करीब दो किमी तक पहुंच गई थी।

यह भी पढ़ें -   १३ दिसम्बर २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

कपाटोद्घाटन के बाद से देर सायं तक करीब 20 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। तीर्थयात्रियों ने बदरीनाथ धाम में अखंड ज्योति के भी दर्शन किए। बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया तड़के चार बजे से शुरू हो गई थी। इस बीच धाम में वीआईपी व्यवस्था लागू हो गई है। वहीं बामनी गांव को जाने वाले आम रास्ता भी बंद कर दिया गया है। इससे तीर्थ पुरोहित, पंडा समाज और स्थानीय लोग विरोध में उतर आए हैं। उन्होंने इसे लेकर प्रदर्शन कर गुस्से का इजहार भी किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440