विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जागरूकता शिविरों का आयोजन

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल डेस्क। माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के दिशा-निर्देशों एवं जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल, श्री सुबीर कुमार जी के मार्गदर्शन में, विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न स्थानों पर विधिक साक्षरता एवं जनजागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया।

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल, श्रीमती बीनू गुलियानी द्वारा वर्चुअल माध्यम से तथा पैरा लीगल वॉलिंटियर श्रीमती उमा भंडारी की उपस्थिति में सर्वाेदय आईएएस कोचिंग इंस्टीट्यूट में युवाओं को तंबाकू और नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर ‘तंबाकू एक धीमा जहर है, इससे बचाव ही समझदारी है’ संदेश के साथ युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही एच.एन. इंटर कॉलेज में छात्रों को तंबाकू निषेध विषय पर जागरूक करते हुए एक ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। वहीं मेडिकल कॉलेज के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर समाज में नशे के खिलाफ सशक्त संदेश दिया गया। कार्यक्रम में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी मोहित महेश तथा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) आदर्श त्रिपाठी द्वारा छात्रों को नशे से बचाव के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने उपस्थित युवाओं को तंबाकू, शराब और अन्य मादक पदार्थों के दुष्परिणामों से अवगत कराया।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

इस अवसर पर सर्वाेदय आईएएस के प्रबंधक रमेश सिंह, एच.एन. इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य बलराम प्रसाद, अध्यापकगण श्रीमती नेहा जोशी, श्रीमती सपना बेलवाल, दिनेश चंद जोशी समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

शिविरों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं जैसे स्थाई लोक अदालत, राष्ट्रीय लोक अदालत, नालसा टोल फ्री नंबर 15100, राह वीर योजना, बाल विवाह निषेध, रोड सेफ्टी व यातायात नियम, पेंशन योजना, ई-श्रम कार्ड और श्रम कार्ड आदि के बारे में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर युवाओं में नशे के प्रति जागरूकता और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की प्रेरणा देखने को मिली।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440