समाचार सच, हल्द्वानी। इंट्रा डीएसडी बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन डीएसडी कोर्ट में किया गया। अलग-अलग वर्गों में आयोजित इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुए। प्रतियोगिता का आयोजन डीएसडी के अध्यक्ष गिरीश जोशी, सचिव संजय डबराल व संरक्षक ललित कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। बैडमिंटन प्रतियोगिता के तहत खेले गये मुकाबले काफी रोचक रहे। प्रतियोगिता के 45 आयु वर्ग में अतुल शर्मा, कुंदन बिष्ट ने खिताब अपने नाम किया जबकि संजय डबराल व सचिन तिवारी उपविजेता रहे। इसी तरह 35 आयु वर्ग में धु्रव महतोलिया विजेता रहे। मिक्स डबल मैन प्रतियोगिता में विपिन व वर्षा विजेता तथा हेमा व सहज उपविजेता रहे। मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार सिंह ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं समय-समय पर आयोजित की जाती रहनी चाहिए। कहा कि खेल मनुष्य को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रखने में सहायक हैं। इसलिए इन प्रतियोगिताओं में अधिकाधिक खिलाड़ियों को प्रतिभाग करना चाहिए।
पुरस्कार वितरण समारोह में पीएफ कमिश्नर शर्मा, डॉ नीरज त्रिपाठी, महेंद्र सिंह अधिकारी, मंजुल कांडपाल, गिरीश चंद शर्मा, मुकेश दानी समेत कई खेलप्रेमी मौजूद रहे।







सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440