ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त रहें सावधान, हल्द्वानी की एक महिला को साइबर ठगों ने लगाया हजारों का चूना

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। वर्तमान में ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं। अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो जरा सावधानियां बरते। क्यों कि बीते दिनों काठगोदाम थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ऑनलाइन शॉपिंग के नाम हजारों रुपये गवा बैठी है। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

काठगोदाम थाना क्षेत्र जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा निवासी मीरा भट्ट ने बीते दिनों बीते दिनों ऑनलाइन शॉपिंग की। इस दौरान उन्हें कंपनी से एक लिंक आया, उसमें क्लिक करते ही खाते से 47 हजार रुपये कट गए। इसके बाद उन्होंने जानकारी लेनी चाही तो उन्हें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने कोतवाली में शिकायत की है। कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने बताया मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -   लवली के इस्तीफे के बाद देवेंद्र यादव बने दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष, खड़गे ने लिया फैसला

आपको बता दें कि ऑनलाइन खरीददारी करने के लिए लोग ई-कॉमर्स कंपनियों की वेबसाइट्स और ऐप डाउनलोड करते हैं। लोगों के बढ़ते ऑनलाइन इंट्रेस्ट का फायदा आजकल शातिर साइबर अपराधी भी उठा रहे हैं। ऑनलाइन ठकी के मामले पिछले कुछ दिनों में काफी बढ़ गए हैं। साइबर क्राइम में शामिल लोग जनता को तरह-तरह से चूना लगा रहे हैं। दरअसल इन दिनों साइबर अपराधियों ने बड़ी बड़ी नामी ई-कॉमर्स कंपनियों की वेबसाइट और एप का क्लोन बना लिए हैं। ये वेबसाइट आपको ऑरीजनल वेबसाइट के जैसी ही लगेंगी। आपको वेबसाइट के प्रोडक्ट्स पर भारी ऑफर और डिस्काउंट देकर फंसाया जाएगा। लेकिन जब आप इन वेबसाइट्स या एप्स पर पेमेंट कर देंगे उसके कुछ देर बाद ये लिंक गायब हो जाएगा। इस तरह साइबर अपराधी बड़े ही शातिराना अंदाज में आपको चूना लगा सकते हैं।

ऑनलाइन फर्जी साइट्स से कैसे बचें
1- आप किसी कंपनी की वेबासइट के बारे में इटरनेट से पता लगा सकते हैं ऑनलाइन ऐसी कई साइट्स हैं जो कंपनी के रजिस्ट्रेशन से लेकर कंपनी कितनी पुरानी है उसकी लीगलिटी क्या है ऐसी तमाम जानकारी आपको दे देंगी। कोई भी पेमेंट करने से पहले ई-कॉमर्स कंपनी के बारे में जांच लें।
2- किसी भी कंपनी के पेज पर नीचे जाकर कॉपीराइट वाला ऑप्शन जरूर देख लें। अगर कंपनी सही होगी तो यहां आपको वैट आई डी भी दिखाई देगी।
3- अगर वेबसाइट के आगे ीजजचे नहीं लगा तो समझो ये फर्जी साइट है।
4- रजिस्टर्ड वेबसाइट के न्त्स् के सामने हमेशा लॉक लगा होता है इसे जरूर चेक कर लें।
5-वेबसाइट के होम पेज पर जाकर ब्वदजंबज पर क्लिक करें अगर यहां आपको एड्रेस जैसी जानकारी न मिले तो ऐसी साइट्स से शॉपिंग करने से बचें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440