हरियाली तीज के पावन अवसर पर दिखा परंपरा और संस्कृति का सुंदर संगम

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। हरियाली तीज के पावन अवसर पर महिला शक्ति, परंपरा और संस्कृति का सुंदर संगम देखने को मिला। इस शुभ पर्व पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हर्षाेल्लास और उमंग के साथ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने मुख्य अतिथि के रूप में वर्तमान पार्षद एवं देवभूमि स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती भगिरथी देवी तथा गोविंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल, साईं सावित्री पब्लिक स्कूल (गन्नाडोली व नान) की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती रमा महरा उपस्थित रहीं।

मुख्य अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ और उपहार भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में पारंपरिक लोक गीत, नृत्य, मेहंदी सजावट और सुहाग सामग्री प्रदर्शन जैसी रंगारंग गतिविधियों का आयोजन किया गया। महिलाओं ने पारंपरिक हरे परिधान पहनकर और हाथों में मेहंदी रचाकर तीज के उल्लास को जीवंत किया। मुख्य अतिथि श्रीमती भगिरथी देवी ने कहा, ष्हरियाली तीज नारी शक्ति और संस्कृति का प्रतीक पर्व है। ऐसे आयोजन सामाजिक समरसता और पारंपरिक मूल्यों को सहेजने में सहायक होते हैं। श्रीमती रमा महरा ने भी अपने संबोधन में कहा, ष्हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजोने के लिए इस प्रकार के आयोजनों को निरंतर प्रोत्साहित करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनके विजेताओं को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें -   15 अक्टूबर 2025 बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

हरियाली तीज सुंदरी श्रीमती भवानी बिष्ट, द्वितीय स्थान श्रीमती पूनम नेगी, लोकगीत प्रतियोगिता प्रथम श्रीमती नीता आर्य, द्वितीय, श्रीमती अनिता सिंह, नृत्य प्रतियोगिता प्रथम श्रीमती नंदा, द्वितीय श्रीमती सीमा भत्रा, सुहाग सामग्री पहनावा प्रथम नेहा नाज, द्वितीय श्रीमती मंजू शाह रही।

यह भी पढ़ें -   रमा एकादशी 2025: दिवाली से पहले मां लक्ष्मी और विष्णुजी की आराधना का शुभ दिन, जानें तिथि, पूजा विधि और महत्व

कार्यक्रम का समापन वृक्ष वितरण एवं सुहाग सामग्री के उपहारों के साथ किया गया। इस सफल आयोजन में महिला विंग उपाध्यक्ष दीप्ति चौपाल, प्रदेश अध्यक्ष भवानी बिष्ट, प्रदेश सचिव नंदा नेगी, सीमा बत्रा, अनिता सिंह, पूनम नेगी, कविता भाकुनी, नेहा नाज, नीता आर्य तथा सोशल वर्कर मंजू शाह सहित अनेक महिलाओं का सराहनीय सहयोग रहा।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440