समाचार सच, नैनीताल। जिले के बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई गोलीबारी की घटना में लापरवाह पुलिस अधिकारियों के खिलाफ राज्य निर्वाचन आयोग ने कड़ा रुख अपनाया है। जिला एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा द्वारा कार्रवाई में देरी के बाद आयोग ने स्वयं संज्ञान लेते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी (सी.ओ.) भवाली प्रमोद शाह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई और थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीश अहमद के निलंबन की सिफारिश की है।
14 अगस्त को बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख और उप प्रमुख के चुनाव के दौरान एक पक्ष द्वारा की गई गोलीबारी की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो ने उत्तराखंड की कानून-व्यवस्था और चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाए, जिसके बाद पूरे देश में इसकी चर्चा शुरू हो गई।
राज्य निर्वाचन आयोग के संयुक्त सचिव कमलेश मेहता द्वारा 16 अगस्त को जारी पत्र ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। पत्र में घटना की गंभीरता को देखते हुए सी.ओ. भवाली प्रमोद शाह के खिलाफ तत्काल विभागीय कार्रवाई और थानाध्यक्ष अनीश अहमद के निलंबन की सिफारिश की गई है। आयोग ने राज्य सरकार से इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440