समाचार सच, हल्द्वानी। स्कूल प्रबंधन की लापरवाही एक बार फिर बच्चों की जान पर भारी पड़ गई। गुरुवार सुबह मोटाहल्दू क्षेत्र के ग्राम पदमपुर देवलिया में बीएलएम (BLM) एकेडमी की बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे के वक्त बस में 30 से 36 मासूम बच्चे सवार थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज रफ्तार में थी और चालक सामने से आ रही दूसरी स्कूल बस को बचाने के प्रयास में नियंत्रण खो बैठा। इस टक्कर से बचने के चक्कर में बच्चों की जान खतरे में डाल दी गई।
हादसे में 10 से 15 बच्चे घायल हुए, जबकि बस परिचालक का पैर फ्रैक्वर हो गया। सभी घायलों को साई अस्पताल ले जाया गया, जहां घायलों का इलाज जारी है। गंभीर रूप से घायल बच्चों के एक्स-रे किए जा रहे हैं।
बड़ा सवाल यह है कि आखिर कब तक स्कूल प्रशासन बच्चों की सुरक्षा को लेकर ऐसे गैरजिम्मेदाराना रवैया अपनाता रहेगा? क्या मासूम जिंदगियां यूं ही खतरे में डाली जाती रहेंगी

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440