ड्यूटी पर जा रहे बाइक सवार को लगी कार से टक्कर, विरोध करने पर कार सवारों ने किया लहूलुहान

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। बाइक पर सवार होकर ड्यूटी पर जा रहे एक व्यक्ति को तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर ही गिर गया। जब उसने कार में सवार लोगों का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर उसे लहूलुहान कर घायल कर दिया। पीड़ित ने कार सवार लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।

एकता बिहार मानपुर पश्चिम रामपुर रोड निवासी विवेक कुमार पुत्र विनोद कुमार बीते रविवार की शाम को अपनी बाईक पर सवार होकर बरेली रोड स्थित शोरूम पर रोज की भांति ड्यूटी पर जा रहा था तभी गोरापड़ाव के समीप तेज गति से आ रही कार संख्या यूपी78जीआर4202 ने बाईक में टक्कर मार दी जिससे वह बाईक से गिर गया इतने में ही कार से चार पांच लोग बाहर आए और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी जब उसने इसका विरोध किया तो कार में सवार लोगों ने उसके सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया जिससे वह लहूलुहान हो गया कार सवारों ने लोहे की रॉड से उसकी जमकर पिटाई के साथ साथ उसके ऊपर कार चढ़ाने का प्रयास किया पीड़ित ने तहरीर में यह भी कहा कि यह देख स्थानीय लोग एकत्र हो गए लोगों की भीड़ देखकर कार सवार लोग वहां से फरार हो गए पीड़ित ने अस्पताल पहुंच कर अपना इलाज कराया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440