जयंती की पूर्व संध्या पर भाजपा किसान मोर्चा ने की डा0 अंबेडकर की प्रतिमा व पार्क की सफाई

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। सामाजिक न्याय सप्ताह कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा नैनीताल द्वारा अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर उन्होंने मंगल पड़ाव स्थित पार्क में डा0 अंबेडकर जी की प्रतिमा तथा परिसर की साफ सफाई की।

इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष संदीप कुकसाल ने कहा की डॉ अंबेडकर ऐसे शख्स थे, जिन्होंने जातिवाद का भेदभाव मिटाने का प्रयास किया और हमारे देश के संविधान के रचयिता भी हैं, इसलिए उनके जन्मदिन के अवसर पर अभियान चलाकर के हम लोगों ने समाज को आगे बढ़ाने की अपील की।
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने कहा कि बाबा साहब का ही देन है कि पिछड़े व अनुसूचित जाति के लोगों को भी समाज में बराबरी की हिस्सेदारी मिल रही है।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री महेन्द्र सिंह नेगी, नवीन भट्ट, राजेन्द्र तिवाड़ी, रविंदर बाली, दिनेश सिंह प्रताप रैकवाल, मनीष पाल, भास्कर, जोशी, मदन रावत, भगवान देवपा, कन्हैया जायवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440