पंचायत चुनाव की सियासत गरमाई – भाजपा ने जारी की ब्लॉक प्रमुखों की पहली सूची, कांग्रेस से दावे में दोगुनी जीत का दावा!

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में पंचायत चुनाव का पारा चढ़ चुका है। भाजपा ने 12 जिलों के 89 ब्लॉक प्रमुखों में से 63 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। भाजपा ने दावा किया है कि इस बार वह सभी 12 जिलों में जीत दर्ज करेगी। वहीं कांग्रेस ने भी बड़े आंकड़े पेश कर मुकाबले को कांटे का बना दिया है।

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि पार्टी हाईकमान के निर्देश पर प्रथम सूची जारी कर दी गई है। बाकी सीटों के लिए नाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने यह भी संकेत दिया कि जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के नामों पर भी जल्द मुहर लगेगी।

यह भी पढ़ें -   जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर नजर - बीजेपी ने जारी किए पहले 8 नाम...

पंचायत चुनाव के नतीजे और आंकड़े
24 और 28 जुलाई को प्रदेश के 12 जिलों में दो चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हुए थे, जबकि 31 जुलाई से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई। अब राज्य निर्वाचन आयोग ने 14 अगस्त को ब्लॉक प्रमुख, उप प्रमुख, और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। मतदान सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा और उसी दिन मतगणना भी पूरी की जाएगी।

यह भी पढ़ें -   भारत को दिलाया गोल्ड! जॉर्जिया में रोहित यादव की गूंज, स्वर्ण पदक के साथ हल्द्वानी लौटने पर हुआ भव्य स्वागत

भाजपा-कांग्रेस में आंकड़ों की जंग
भाजपा का दावाः 216 जिला पंचायत सीटों पर जीत
कांग्रेस का दावाः 160 सीटों पर मिली बढ़त
निर्वाचन आयोग के आंकड़ेः भाजपा 122, कांग्रेस – 80

हालांकि दोनों ही दल निर्दलीयों के समर्थन से अपनी-अपनी सीटें बढ़ा-चढ़ाकर बता रहे हैं। यानी पंचायत चुनाव का असली गणित अब समर्थन और समीकरणों पर टिका है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440