High Court

ब्रेकिंग न्यूज़: नैनीताल जिला पंचायत चुनाव विवाद में हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, गायब सदस्यों को खोजने और मतदान सुनिश्चित करने के निर्देश

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर चल रहे विवाद में उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने नैनीताल पुलिस और प्रशासन को गायब हुए सभी जिला पंचायत सदस्यों को तत्काल खोजने और मतदान स्थल पर लाने के निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट ने पांच कथित रूप से अगवा किए गए जिला पंचायत सदस्यों को मतदान स्थल पर लाने के लिए नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को विशेष निर्देश जारी किए हैं। साथ ही, 10 अन्य जिला पंचायत सदस्यों को पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है, ताकि वे सुरक्षित रूप से वोटिंग कर सकें।

यह भी पढ़ें -   सड़क सुरक्षा माह: हल्द्वानी में कूड़ा वाहन से अनाउंसमेंट कर यातायात नियमों का संदेश

हाईकोर्ट ने यह भी आदेश दिया है कि पुलिस यह जांच करे कि क्या ये पांच सदस्य अपनी मर्जी से कहीं गए हैं या उनका अपहरण किया गया है। इसके लिए आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की गहन जांच के निर्देश दिए गए हैं। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया है कि पांचों गायब सदस्यों के बयान स्वयं हाईकोर्ट में दर्ज किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें -   बनभूलपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 नशीले इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार

चुनाव प्रक्रिया को लेकर हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए कहा है कि आज ही सभी जिला पंचायत सदस्यों की वोटिंग सुनिश्चित की जाए। इसके लिए जरूरत पड़ने पर मतदान का समय भी बढ़ाया जा सकता है। कोर्ट ने यह भी आदेश दिया है कि जब तक पांचों गायब सदस्य मतदान स्थल पर नहीं पहुंचते, तब तक मतदान प्रक्रिया पूरी नहीं होगी। इस मामले में अगली सुनवाई आज दोपहर 4 बजे निर्धारित की गई है।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440