दिवाली पर लाएं ये प्लांट, घर के अंदर आएगी सकारात्मक ऊर्जा

खबर शेयर करें

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। इस साल दीपावली का पर्व 29 अक्टूबर 2024, मंगलवार से 3 नवंबर 2024, रविवार तक मनाया जाएगा। इस दिन मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा-आराधना करने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, दिवाली के दिन घर में ‘रबर प्लांट’ का पौधा लगाने से धन में वृद्धि होती है। यह पौधा घर के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। चलिए जानते है रबर प्लांट के बारे में और अधिक जानकारी-

धन को आकर्षित करता है ‘रबर प्लांट’
वास्तु शास्त्र के अनुसार, रबर प्लांट का पौधा धन को आकर्षित करता है। इस पौधे के बारे में कहा जाता है कि, इसे दिवाली जैसे त्यौहार पर घर में लाने और लगाने से सुख-समृद्धि की शुरुआत होती है। यह पौधा चुंबक की तरह धन को आकर्षित करता है। इस पौधे का वैज्ञानिक नाम फिस्कस इलास्टिका है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः ड्यूटी से लौट रहे वन दरोगा की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम

बताया जाता है कि, रबर प्लांट की चमकदार अंडाकार पत्तियां होती है। इस वजह से यह पौधा देखने में भी काफी आकर्षक लगता है। इस पौधे को पानी और धूप की भी काफी कम आवश्यकता होती है। इस पौधे को घर के अंदर रखने पर भी यह आसानी से पनप जाता है, जिससे घर का माहौल शांतिपूर्ण रहता है।

यह भी पढ़ें -   हृदय को स्वस्थ, पाचन को बेहतर एवं स्किन के लिए सर्दियों में पपीते का सेवन बेहद लाभप्रद

प्रदूषण दूर भगाता है ‘रबर प्लांट’
रबर प्लांट नाम का यह जादुई पौधा कई खासियतों से भरा हुआ है। इसकी कलियों से नए पौधे उगाये जा सकते हैं। इस पौधे को अधिक देखभाल की भी जरुरत नहीं होती है। सबसे ख़ास बात यह है कि, यह प्रदूषण को स्वच्छ रखने में मददगार होता है। रबर प्लांट बेंजीन, कॉर्बन मोनो ऑक्साइड और फॉर्मेलिडहाइड जैसे प्रदूषण फैलाने वाले तत्वों को सोखने में सक्षम होता है। इससे घर के अंदर का माहौल प्रदूषण मुक्त होता है और सदस्य स्वस्थ रहते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440