गुप्तकाशी के त्रिवेणी घाट में पिता की नृशंस हत्या, बेटे हिरासत में

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुद्रप्रयाग। उत्तराखण्ड रुद्रप्रयाग के गुप्तकाशी क्षेत्र स्थित त्रिवेणी घाट में एक व्यक्ति की नृशंस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। हत्या का आरोप उसके दो बेटों मनीष (23) और अमित (30) पर लगा है। घटना की जानकारी ग्राम प्रहरी द्वारा पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की और दोनों बेटों को हिरासत में ले लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बलबीर सिंह (52), जो बेडूला गांव निवासी थे, त्रिवेणी घाट में चाय का खोखा चलाते थे और अपने छोटे बेटे के साथ नदी से रेत निकालने का काम भी करते थे। तीन दिन पहले ही उनके दूसरे बेटे, जो महाराष्ट्र से घर आए थे, के साथ किसी बात को लेकर तकरार हुई थी। गुस्से में आकर दोनों बेटों ने मिलकर अपने पिता का गला दबा दिया और उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित बेटों ने शव को जलाने की कोशिश की, ताकि हत्या की पहचान न हो, लेकिन पुलिस घटनास्थल पर समय रहते पहुंच गई और हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद किया।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः निकाय चुनाव से पहले भाजपा को झटका, इस नेत्री ने थामा कांग्रेस का दामन

सीओ पीके घिल्डियाल ने बताया कि यह घटना बुधवार रात की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अधजले शव को कब्जे में लिया और फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा। दोनों आरोपितों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार भी घटनास्थल से बरामद किया है। इधर इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440