बुलेट और पल्सर की जबरदस्त टक्कर, एक की मौत, तीन घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, खटीमा। उधम सिंह नगर जिले के सीमांत तहसील खटीमा क्षेत्र में शुक्रवार, 6 दिसंबर को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। बुलेट और पल्सर मोटरसाइकिल की आमने-सामने जोरदार टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत उप जिला चिकित्सालय खटीमा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बुलेट सवार असलम (निवासी चारुबेटा) को मृत घोषित कर दिया। अन्य तीन घायलों का इलाज जारी है।

यह हादसा सुबह करीब 10 बजे खटीमा- सितारगंज रोड पर राजस्थान ट्रेडिंग कंपनी की दुकान के सामने हुआ। जानकारी के अनुसार, राधेश्याम यादव और मिस्त्री असलम बुलेट पर सवार होकर झनकट से ईंट लेने जा रहे थे। उसी समय भूड़ महोलिया से तेज गति से आ रही पल्सर बाइक, जिस पर दानिश (20) और सलमान (25) सवार थे, ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए।

यह भी पढ़ें -   बरसात पर सख्त सीएम धामीः जिलाधिकारियों को बाउंड जीरो पर रहने, अव्यवस्थाओं पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश

सूचना मिलते ही बाजार चौकी प्रभारी पंकज सिंह महर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक जांच के बाद असलम को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अन्य तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इधर मृतक असलम के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440