संदिग्ध परिस्थितियों में व्यवसाई लापता, नहीं लगा 36 दिनों में कोई सुराग, परिजनों का दुकान स्वामी व दोस्तों पर शक

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। उधमसिंह नगर के किच्छा का रहने वाला एक व्यवसाई संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। जिसका 36 दिनों में कोई सुराग नहीं लग सका है। हारकर परिजनों ने पुलिस की शरण ली और गुमशुदगी दर्ज करवायी। तहरीर में परिजनों ने दुकान स्वामी व उसके साथियों पर शक जाहिर किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

किच्छा, ऊधम सिंह नगर स्थित नालन्दा रैसीडऐनसिअल स्कूल के प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिन्हा ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि उनका पुत्र आकाश सिन्हा यहां आरटीओ रोड स्थित विर्क कॉम्पलैक्स में किराए में स्पाइस मास्टर प्राइवेट लिमिटेड नाम से फूड स्टफ की फैक्ट्री चलाता था। अप्रैल में बीमार होने पर वह इलाज के लिए दिल्ली चला गया। इसके चलते दो माह तक फैक्ट्री का संचालन बंद रहा। स्वास्थ लाभ के बाद वह 8 जून को फैक्ट्री पहुंचा तो सभी दुकानों के ताले खुले थे। साथ ही फैक्ट्री का समान भी गायब था। इस घटना की रिपोर्ट उसने आरटीओ चौकी में दर्ज करायी है। इसके बाद पिछले माह की 4 जुलाई को आकाश सिन्हा दुकान के स्वामी से बात करने की बात कहकर घर से निकला। जो आज तक घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी जगहों पर तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। अशोक कुमार सिन्हा ने तहरीर में आरोप लगाते हुए आंशका जताई है कि काम्प्लेक्स के स्वामी सतनाम सिंह व उसके लोगों ने उसके पुत्र के साथ कोई अनहोनी घटना कर दी होगी। पीड़ित ने पुलिस से पुत्र की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440