हल्द्वानी के धार्मिक पुस्तकों के कारोबारी ने गौला बैराज में लगाई छलांग, शव हुआ बरामद

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। बीते दिवस गुरूवार को हल्द्वानी के धार्मिक पुस्तकों के कारोबारी ने काठगोदाम गौला बैराज में छलांग लगा दी। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाकर आज शुक्रवार को शव कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Ad Ad

प्राप्त जानकारी के अनुसार, महावीरगंज निवासी 50 वर्षीय मदन अग्रवाल जो धार्मिक पुस्तकों का कारोबार करते थे- ने बीते गुरुवार तड़के लगभग 4 बजे गौला बैराज पहुंचकर ऊफनाती नदी में छलांग लगा दी। घटना की जानकारी लगने पर सिंचाई विभाग ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद काठगोदाम पुलिस सहित एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान शुरू किया।

यह भी पढ़ें -   वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025ः अमेरिका में कांस्य जीतकर फाइनल में पहुंचे मुकेश पाल, अब 6 जुलाई को स्वर्ण पदक पर निगाहें

गुरुवार पूरे दिनभर चले अभियान के बाद भी शव नहीं मिला था, लेकिन शुक्रवार सुबह शव गौला बैराज के गेट नंबर एक पर मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें -   धान के खेत में किसान बने सीएम धामी, कहा- मिट्टी से जुड़ाव ही असली पहचान

हल्द्वानी के एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि “आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग सका है। पुलिस परिजन सहित उनके परिचित लोगों से पूछताछ कर रही है।”

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440