जीएसटी पर व्यापारी मुखर, वित्तमंत्री को भेजा ज्ञापन

खबर शेयर करें

समाधान नहीं होने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी

समाचार सच, हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता के नेतृत्व में जिलाधिकारी धीरज गर्ब्याल से मुलाकात कर केंद्रीय वित्तमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में जीएस टी में हो रही दिक्कतें और जीएसटी के सरलीकरण की मांग की गयी। ज्ञापन देने में वालों में प्रांतीय अध्यक्ष नवीन वर्मा, जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे, जिला उपाध्यक्ष लाला जायसवाल, प्रदेश मंत्री शांति जीना, युवा जिलाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा, युवा महानगर अध्यक्ष पवन वर्मा, मनोज जायसवाल, कृष्णा फुलारा, जिला संयुक्त महामंत्री कौशलेन्द्र भट्ट, विनीता शर्मा, ग्रामीण इकाई अध्यक्ष मनीष कुमार अग्रवाल, महामन्त्री प्रताप जोशी, कोषाध्यक्ष निशांत वर्मा, संदीप गुप्ता, संदीप सक्सेना आदि व्यापारी प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इधर जिला महामंत्री हर्षवर्द्धन पांडे ने बताया कि 26 फरवरी को 11 बजे बुद्ध पार्क में धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार को जगाया जाएगा। अगर इसके बावजूद केंद्र सरकार इसका समाधान नहीं करती है तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। पांडे ने कहा कि देश मे व्यापारियों द्वारा ही सबसे ज्यादा कर दिया जाता है और उसके बाद भी व्यापारियों का शोषण जारी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440