समाचार सच, चंपावत। उत्तराखंड में सड़कों पर हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। रविवार को टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसा अमोडी के पास हुआ, जिसमें दो बच्चों समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस के जरिए उप जिला अस्पताल टनकपुर पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, कार (संख्या UK 05 8191) काशीपुर से पिथौरागढ़ जा रही थी। दोपहर करीब 12 बजे अचानक वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिर गया। हादसे में मोहम्मद फैजल (26), मोहम्मद आरिफ (42), उनकी पत्नी साहिबा प्रवीन, बेटा अब्दुल्ला (8) और बेटी इमाना नूर (8) घायल हुए हैं।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, दोनों बच्चों को हल्की चोटें आई हैं, जबकि कार चालक फैजल व दंपति को सीने, कमर और पैरों में गंभीर चोटें हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया और वाहन को खाई से बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू की।
यह दो दिन में टनकपुर-चंपावत हाईवे पर हुआ दूसरा बड़ा हादसा है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440