समाचार सच, चंपावत। जनपद चंपावत के सदर एसडीएम लापता होने की सूचना मिली हैं। जिससे यहां प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मीडिया के मुताबिक एसडीएम सदर अनिल चन्याल का फोन बंद आ रहा है, जिस कारण उनकी लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा है। फिलहाल उनके कार्यालय में तैनात पीआरडी जवान ने उनकी गुमशुदगी दर्ज करायी है। सूचना के बाद से पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
सूत्रों के मुताबिक रविवार की शाम से एसडीएम सदर अनिल चन्याल अपने घर से लापता चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने शनिवार को प्रातः उन्होंने अपने कार्यालय में पंत जयंती मनाई थी। शाम को अपने कुक रमेश राम को छुट्टी देकर घर भेज दिया था। रविवार की दोपहर बाद उन्होंने अपने गनर मोहन भट्ट को भी घर भेज दिया। एसडीएम सदर के लापता होने की जानकारी सोमवार की सुबह हुई।
सोमवार को सुबह जब चालक और गनर वाहन लेकर पूल्ड आवास स्थित उनके कमरे में पहुंचे तो वे वहां नहीं मौजूद थे। दोपहर तक उनका कहीं सुराग नहीं लगा तो कार्यालय में तैनात पीआरडी जवान ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। उनके लापता होने की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। इधर पुलिस ने उनके कुक, गनर और विभाग के कर्मचारियों से पूछताछ लगी हुई है।
इधर कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि एसडीएम का सरकारी फोन कमरे में ही मिला है, जबकि निजी फोन बंद है। अंतिम लोकेशन चंपावत में ही मिली है। उन्होंने बताया कि उनकी तलाश में टीमें लगायी है। आसपास के जंगलों में कांबिंग की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440