
समाचार सच, हल्द्वानी। एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के अन्तर्गत पुलिस को सफलता दर सफलता मिलती नजर आ रही है इसी क्रम में थाना चोरगलिया पुलिस ने एक युवक को 140 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला पंजीकृत किया है। चोरगलिया थाना पुलिस की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी इसी दौरान उन्हें एक व्यक्ति खेतों में शराब की अवैध बिक्री करते हुए नजर आया पुलिस ने उसे गिरफ्त में ले लिया और उसके घर के पास खेतों से 140 पाउच कच्ची शराब के पाउच बरामद किए। पूछताछ में उसने अपना नाम राजेंद्र सिंह रैकवाल पुत्र स्व0 श्री मोहन सिंह रैकवाल, निवासी ग्राम जीतपुर रैकवाल बताया।
पुलिस टीम में का0 महेश सिंह, मलखान सिंह शामिल थे।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440