सीएम धामी ने होमगार्डों को दी बड़ी सौगात… लगाई कई महत्वपूर्ण घोषणाओं की झड़ी

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। देहरादून। उत्तराखंड होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्डों के हित में कई अहम घोषणाएँ कीं और वार्षिक कैलेंडर का लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि अब सभी होमगार्ड जवानों को वर्ष में 12 आकस्मिक अवकाश मिलेंगे, जबकि महिला होमगार्डों को मातृत्व अवकाश का लाभ भी दिया जाएगा।

सीएम धामी ने स्पष्ट किया कि 9,000 फीट से अधिक ऊँचाई वाले दुर्गम क्षेत्रों में तैनात होमगार्डों को पुलिस एवं एसडीआरएफ की तर्ज पर 200 रुपये प्रतिदिन प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। वहीं, एसडीआरएफ प्रशिक्षण प्राप्त होमगार्डों को 100 रुपये अतिरिक्त भत्ते की सुविधा मिलेगी। लंबे समय से बंद पड़ा वर्दी भत्ता फिर से शुरू किया जा रहा है। भोजन भत्ते में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी और प्रशिक्षण भत्ता 50 रुपये से बढ़ाकर 140 रुपये प्रतिदिन किए जाने की भी घोषणा की गई।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री धामी कनक चौक स्थित पार्क पहुंचे, जहाँ उन्होंने भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत की चतुर्थ पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। सीएम ने जनरल रावत के साहस, नेतृत्व और राष्ट्र के प्रति समर्पण को याद करते हुए कहा कि वे न केवल उत्तराखंड, बल्कि पूरे देश का गर्व थे।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

उन्होंने कहा कि जनरल बिपिन रावत का जीवन अनुशासन, देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा का अद्वितीय उदाहरण है, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, सैनिकों और नागरिकों के साथ दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी और शहीदों के सम्मान में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440