उत्तराखण्ड में टेंपो ट्रेवलर और बाइक में भिड़ंत, दो पुलिसकर्मियों समेत 3 लोगों की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, चमोली। उत्तराखंड के चमोली से एक दुखद घटना सामने आई है। जहां बदरीनाथ हाईवे पर टेंपो ट्रैवलर और एक बाइक की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। सूचना के मृतकों के घर में कोहराम मचा है। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। हादसे में दो पुलिसकर्मियों की असमय मौत के बाद पुलिस महकमे में भी मातम पसरा है।

यह भी पढ़ें -   UGC के नए इक्विटी नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, 2012 का ढांचा ही रहेगा लागू, अगली सुनवाई 19 मार्च को

ये हादसा बदरीनाथ हाईवे के बिरही बेडूबगड़ में हुआ है। हादसा तब हुआ जब टेंपो ट्रैवलर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन युवक में से पुलिस कांस्टेबल सचिन कुमार पुलिस लाइन गोपेश्वर, कांस्टेबल जयवीर पुलिस लाइन गोपेश्वर, दीपक पुत्र शिवनाथ निवासी पुराना बाजार चमोली की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि टेंपो ट्रैवलर बदरीनाथ की तरफ जा रहा था। इसी दौरान बिरही बाजार की तरफ से आ रही बाइक टेंपो ट्रैवलर से जोरदार ढंग से टकरा गई। बताया जा रहा है कि ये हादसा ओवरटेक करते समय हुआ। शवों को जिला अस्पताल गोपेश्वर भेजा गया है। चमोली थाने के वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि टेंपो ट्रैवलर के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें -   शिव भक्ति में डूबा हल्द्वानीः दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की कलश यात्रा से गूंज उठा नगर
Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440