
समाचार सच, हल्द्वानी डेस्क। आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल, लामाचौड़ में ‘ग्रीन दिवाली’ कार्यक्रम का आयोजन हर्षाेल्लास और उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य, ट्रस्टी एवं शैक्षणिक सलाहकार द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस दौरान सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें गीत, नृत्य और नाट्य मंचन शामिल थे। दर्शकों और अभिभावकों ने बच्चों की प्रस्तुतियों की जमकर सराहना की।
विद्यालय प्रशासन ने ‘ग्रीन दिवाली’ थीम के माध्यम से पटाखों से दूरी बनाकर स्वच्छ, सुरक्षित और पर्यावरण-अनुकूल दिवाली मनाने का संदेश दिया। इस पहल की सभी ने प्रशंसा की और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक इसमें भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दोहराया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

