घर-घर दस्तक देकर कांग्रेस कार्यकर्ता मांग रहे हैं हरदा के लिये वोट

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/लालकुआं। विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही सभी दलों के प्रत्याशियों ने अपना प्रचार प्रचार तेज कर दिया है। दलों के कार्यकर्ता अपने-अपने प्रत्याशियों के लिये क्षेत्रों जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील मतदाताओं से कर रहे है। इसी क्रम में कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री पुष्पा नेगी कार्यकर्ताओं के साथ लालकुआं विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों से पूर्व सीएम हरीश रावत के लिये वोट मांगने में लगी हुई और मतदाताओं को कांग्रेस पार्टी की नीतियों से अवगत करा रही हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी की जीत पर क्षेत्र का भरपूर विकास होगा।

यह भी पढ़ें -   29 जनवरी 2026 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

गुरूवार को कांग्रेसी नेत्री पुष्पा नेगी ने कार्यकताओं के साथ लालकुआं क्षेत्र के तीन पानी, सोनकर फार्म, खटीक फार्म सहित कई क्षेत्रों में घर-घर जाकर प्रचार किया और हरदा के पक्ष में मतदान करने की अपील जनता से की। उनका कहना था कि इस पांच सालों में भाजपा सरकार क्षेत्र की जनता त्रस्त है, मंहगाई बढ़ने से महिलाओं का घर बजट बिगड़ गया। गैस सिलेण्डर दाम इतने बढ़ गये है कि आम जनता परेशान है, युवा बेरोजगार हो गये हैं, सड़कों की हालात खस्ता हो गयी है। उन्होंने बताया कि जनसंपर्क के दौरान लोगों का कांग्रेस को भरपूर समर्थन मिल रहा है। उनका दावा हैं कि लालकुआं विधानसभा में कांग्रेस की लहर है और पूर्व सीएम हरीश रावत भारी मतों जीत रहे हैं। जनसंपर्क के दौरान उनके साथ दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -   शिव भक्ति में डूबा हल्द्वानीः दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की कलश यात्रा से गूंज उठा नगर
Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440