


Congress workers expressed anger against the government by keeping a silent fast regarding the paper leak case
समाचार सच, हल्द्वानी। पेपर लीक प्रकरण (Paper leak case) को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मौन व्रत रखकर सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि युवाओं का भविष्य बरबाद करने वाली भाजपा सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नही है। बुद्ध पार्क में पटवारी भर्ती का पेपर लीक प्रकरण को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य व विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में बुद्घ पार्क में मौन उपवास रखकर सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्तियां हो या फिर अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग सभी में युवाओं के भविष्य के साथ खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है, उन्होंने कहा कि केवल दिखावे के लिए आरोपियों की गिरफ्तारियां की जा रही है और कुछ दिन बाद आरोपी जमानत पर छूटकर बाहर आ रहे हैं यह उत्तराखण्ड के युवाओं के साथ सरासर धोखा है। यशपाल आर्य ने कहा कि लोक सेवा आयोग के गोपन विभाग के जिस अधिकारी द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक किया गया है उसी के द्वारा उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा पेपर भी तैयार किया गया हैं। लिहाजा पीसीएस परीक्षा को भी तत्काल स्थगित किया जाना चाहिए।
कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदयेश ने कहा कि युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने वाली सरकार को एक पल भी सत्ता में टिके रहने का कोई अधिकार नहीं है युवा मुख्यमंत्री कहने वाले पुष्कर सिंह धामी को सबसे पहले नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। इस मौके पर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष शोभा बिष्ट, जया कर्नाटक, अलका आर्य,नंदन दुर्गापाल, राजेंद्र खनवाल, शशि वर्मा, गोविंद बगड्वाल समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता व प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले युवा भी मौजूद रहे।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440