समाचार सच, लालकुआं (रिम्पी बिष्ट)। रसोई गैस के बढ़े मूल्यों से कांग्रेसियों में गहरा आक्रोश है। गुरूवार को लालकुआं में कांग्रेसियों ने यहां शहीद स्मारक के समीप भाजपा सरकार का पुतला दहन कर रसोई गैस के दाम समेत तमाम वस्तुओं की कीमतों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ सरकार को जमकर कोसा। इस दौरान कांग्रेस के वक्ताओं का कहना था कि भाजपा सरकार महंगाई के दाम दिन-ब-दिन बढ़ाकर आम जनता का जीना दुश्वार कर रही है। उन्होंने कहा कि अब देश की जनता भाजपा सरकार से मुक्ति पाना चाहती है।
पुतला फूंकने वालों में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद कॉलोनी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह खनवाल, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी, हेमवती नंदन दुर्गापाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शेखर जोशी, भुवन पांडे जीवन कवडवाल, गुरुदयाल मेहरा, पुष्कर दानू, कमल दानू, केदार दानू, हेमंत पांडे, राधा दानू, मीना कपिल, विमला जोशी तथा उर्मिला धामी समेत कई कांग्रेसीजन शामिल थे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440