समाचार सच, हल्द्वानी। राजेन्द्र नगर, राजपुरा में नाला चौड़ीकरण के नाम पर गरीबों के मकानों पर लाल निशान लगाए जाने से स्थानीय लोगों में भारी रोष है। क्षेत्रीय पार्षद प्रीति आर्या और युवा समाजसेवी हेमन्त साहू ने इस कार्रवाई की तीखी आलोचना करते हुए प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी है।
पार्षद प्रीति आर्या ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह सरासर अन्याय है। उन्होंने कहा कि गरीबों के वर्षों की मेहनत और जमापूंजी से बने मकानों पर बिना पूर्व सूचना के लाल निशान लगाना असंवेदनशील और अमानवीय कृत्य है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ‘एक भी ईंट नहीं टूटने देंगे। प्रशासन से वार्ता की जा चुकी है और हर हाल में जनता के साथ खड़ी रहूंगी।’ युवा नेता हेमन्त साहू ने भी इस मुद्दे पर आक्रोश जताते हुए कहा कि शासन-प्रशासन पूरी तरह बेलगाम हो गया है। राजपुरा में कभी इतना जलभराव नहीं हुआ कि नाले के चौड़ीकरण की आवश्यकता पड़े। लाल निशान लगाकर लोगों को डराया जा रहा है। गरीब आदमी अपना खून-पसीना बहाकर मकान बनाता है, अफसरों को ऐसी कार्रवाई से पहले सौ बार सोचना चाहिए।
दोनों जनप्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने अपनी कार्रवाई नहीं रोकी, तो वे आंदोलन की राह चुनने से पीछे नहीं हटेंगे, चाहे उन्हें कोर्ट की शरण ही क्यों न लेनी पड़े। स्थानीय लोगों ने भी पार्षद और साहू के साथ मिलकर एकजुटता दिखाई और कार्रवाई के खिलाफ विरोध दर्ज कराया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440