‘‘फिटनेस का डोज-आधा घंटा रोज“ इस नारे को पूरे जोशो खरोश से सीआरपीएफ अधिकारियों एवं जवानों ने उत्साह से दोहराते हुए किया भ्रमण

खबर शेयर करें

समाचार सच, काठगोदाम/हल्द्वानी। भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘‘फिट इंडिया मूवमेंट के तहत गुरूवार को ग्रुप केन्द्र, सीआरपीएफ, काठगोदाम में फिट इंडिया फ्रीडम रन-3.0 का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक राजीव कुमार शर्मा के निर्देशन में उपक्रमा0 राकेश कुमार की अगुवाई में केन्द्रीय योगा टीम, सीआरपीएफ अधिकारियां एवं जवानों द्वारा प्लॉग रन/रैली निकाली गयी। इस मौके पर सीआपीएफ जवानों को फिटनेस से संबंधित जानकारियां भी दी गयी। आपको बता दें कि भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन प्रत्येक जिलों एवं संस्थानों में 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच आयोजित किया जा रहा है।
फिट इंडिया फ्रीडम रन का स्लोगन है “फिटनेस का डोज- आधा घंटा रोज “ इस नारे को पूरे जोशो खरोश से सीआरपीएफ अधिकारियों एव जवानों ने उत्साह से दोहराते हुए पूरे गंतव्य तक का भ्रमण किया। रैली के बाद उप0कमा0 राकेश कुमार द्वारा फिट इंडिया 3.0 के स्लोगन वाक्य आजादी के 75 साल, फिटनेस रहें बेमिसाल के बारे में बताया गया। उन्होंने फिटनेस के महत्व के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि ग्रुप केन्द्र में इस विजन के तहत आगे भी अनेक फिटनेस कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440